महज 3 साल में ट्रेनी केबिन क्रू से बनीं कंपनी की डायरेक्टर, फिर क्यों उठाया गीतिका ने सुसाइड जैसा खौफनाक कदम
Geetika Sharma Suicide Case गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा को बरी कर दिया गया है। गीतिका शर्मा ने 2012 में सुसाइड की थी। गीतिका ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था। जिसमें गोपाल कांडा और एक अन्य पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। गीतिका शर्मा ने एमडीएलआर एयरलाइंस कंपनी में बतौर ट्रेनी केबिन क्रू अपने करियर की शुरुआत की। कांडा ने इस कंपनी को 2008 में शुरू किया था।
कौन थीं गीतिका शर्मा?
गोपाल कांडा के संपर्क में कैसे आईं गीतिका शर्मा?
छह महीने में ट्रेनी केबिन क्रू से एयर होस्टेस
गीतिका को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। बताया जाता है कि उसी समय से गोपाल कांडा गीतिका पर मेहरबान था। कांडा ने पहले ही इंटरव्यू में ही गीतिका को सिलेक्ट कर लिया और ट्रेनी केबिन क्रू का ऑफर लेटर दे दिया। नौकरी को सिर्फ छह ही महीने हुए थे और कि गोपाल कांडा ने गीतिका को एयर होस्टेस बना दिया। जिस पोस्ट के लिए अन्य लोग सालों मेहनत करते थे वो गीतिका को महज 6 महीने में मिल गई।गीतिका शर्मा तीन साल में बन गईं कंपनी की डायरेक्टर
गोपाल कांडा की मेहरबानी यहीं खत्म नहीं हुई। गीतिका को तीन साल की नौकरी के बाद कंपनी का डायरेक्टर तक बना दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद से ही गीतिका का शोषण होने लगा था। कुछ समय बाद ही गीतिका ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया और दुबई चली गई। हालांकि, कुछ समय बाद गोपाल कांडा ने गीतिका से संपर्क किया और दोबारा नौकरी ज्वाइन करने की बात कही। लेकिन साथ में एक शर्त भी रखी। पुलिस के मुताबिक, गोपाला कांडा ने शर्त रखी थी कि गीतिका को रोज शाम को काम खत्म होने के बाद उससे मिलना होगा। इसी सबसे परेशान होकर गीतिका ने आत्महत्या करने का फैसला लिया और 5 अगस्त को उनके दिल्ली के आवास से उनकी लाश मिली।गीतिका की मां ने भी की सुसाइड
गीतिका शर्मा की आत्महत्या से उसका पूरा परिवार सदमे में था। गीतिका की मौत से सबसे बड़ा धक्का उनकी मां को लगा था। गीतिका की मौत के छह महीने बाद उन्होंने भी आत्महत्या कर ली। गोपाल कांडा पर ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। वहीं, अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा को बरी कर दिया है। कोर्ट के फैसले से गीतिका के भाई काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले से उन्हें काफी दुख पहुंचा है।अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
गीतिका शर्मा ने पांच अगस्त, 2012 को उत्तम पश्चिम दिल्ली स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। गीतिका शर्मा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। गीतिका ने आत्महत्या के लिए गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था।
गोपाल कांडा ने गीतिका शर्मा को अपनी एयरलाइन कंपनी में बतौर ट्रेनी केबिन क्रू रखा था। छह महीने बाद ही गोपाल कांडा ने गीतिका शर्मा को एयर होस्टेस बना दिया था। इसके बाद गीतिका शर्मा तीन साल में कंपनी की डायरेक्टर बन गई थीं