Move to Jagran APP

Bar Association Election: अंबाला में बार एसोसिएशन का फैसला आज, किसके सिर सजेगा प्रधानी का ताज; नौ बजे से शुरू होगी वोटिंग

Bar Associations Election जिला बार एसोसिएशन का शुक्रवार को चुनाव होगा। इसके लिए सुबह नौ बजे ही वोटिंग शुरू हो जाएगी। मतदान के बाद ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी। प्रत्याशी वकीलों को उनके लिए दी जाने वाले सुविधाएं दिलवाने का दावा कर रहे हैं। बार काउंसिल के आदेशानुसार 15 दिसंबर को चुनाव है। इस चुनाव में प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं

By AVTAR SINGHEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
दूसरी ओर कार्यकारिणी सदस्यों में भी सहमति बन चुकी है। ऐसे में इनका भी चुनाव नहीं होगा।
जागरण संवाददाता, अंबाला।  जिला बार एसोसिएशन का शुक्रवार को चुनाव होगा। इसके लिए सुबह नौ बजे ही वोटिंग शुरू हो जाएगी। मतदान के बाद ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी। क्योंकि आज ही जिला बार एसोसिएशन की चौधरी का फैसला हो जाएगा कि किस के सिर प्रधानी का ताज होगा।

इसके लिए प्रत्याशी वकीलों को उनके लिए दी जाने वाले सुविधाएं दिलवाने का दावा कर रहे हैं। बार काउंसिल के आदेशानुसार 15 दिसंबर को चुनाव है। इस चुनाव में प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, इनमें एक महिला अधिवक्ता है। आज सुबह सुबह 9 बजे मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम को 4:30 तक चलेगा।

इसके बाद देर बाद गिनती की जाएगी। जिसमें जीतने वाले प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। इस चुनाव में कोषाध्यक्ष के लिए एक ही नामांकन आया था, इस कारण इस सीट पर चुनाव नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर कार्यकारिणी सदस्यों में भी सहमति बन चुकी है। ऐसे में इनका भी चुनाव नहीं होगा।

ये हैं चुनावी मैदान में

  • प्रधान पद के लिए  जबर चौधरी, संदीप कुमार, सुनील जैन और ऋतु सिंह मान।
  • उपप्रधान जगतार सिंह सौंटा, अरविंद गौड़ और चेतन कुमार
  • सचिव हर्ष साहनी और रिपनजीत सिंह
  • ज्वाइंट सेक्रेटरी अशोक कुमार, मोहिंद्र, अदित्या, साहिल अलहावादी, आशीष शर्मा, नीतिन शर्मा
  • कोषाध्यक्ष राेबिन सेठी,  कार्यकारिणी सदस्य मोनिका शर्मा, कार्तिक अराेड़ा, पुनीत कुमार, संदीप सिंह
यह भी पढ़ें- Haryana: नौकरी से नाखुश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जल्द बदल सकेंगे अपना विभाग और पद, जारी हुई संशोधित स्थानांतरण नीति

यह भी पढ़ें- 1500 से दो हजार रुपये में मिलती लड़कियां, स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था गंदा काम; पुलिस ने चार को दबोचा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।