Ambala Fire News: अंबाला में इथेनॉल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जला कर्मचारी; मोबाइल से हादसा होने की आशंका
हरियाणा के अंबाला (Ambala Fire News) में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। शहर के शहजादपुर के गांव जटवाड़ में एक इथेनॉल फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति चपेट में आ गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह दुर्घटना मोबाइल के इस्तमेाल से हुआ है। मृतक उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है।
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। Ambala Fire News: शहजादपुर के गांव जटवाड़ स्थित इथेनॉल की ओसिस फैक्ट्री में वीरवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही चारों टैंक के ढक्कन धमाके के साथ टूट गए और चार लाख 34 हजार लीटर इथेनॉल जल गया। इस हादसे में उत्तर प्रदेश हरदोई के एक युवक की मौत हो गई।
टैंक में चेक करने गए थे इथेनॉल
वीरवार सुबह तीन युवक डीप मारकर चेक करने गए थे कि टैंक में कितना इथेनॉल है। इनमें से दो बच निकले, जबकि तीसरा नहीं निकल सका। जिसकी शिनाख्त मृतक नीरज उत्तर प्रदेश के हरदोई के रूप में हुई है। गांव में स्थित इथेनॉल फैक्टरी के बायलरों में सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर आग लग गई।
मौके पर बुलाई गई 10 फायर बिग्रेड
दोनों टैंकों में लगभग चार लाख 34 हजार लीटर इथेनॉल तेल भरा हुआ था। फायर आफिसर तरसेम सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।यह भी पढ़ें- Nafe Singh Murder: नफे सिंह हत्याकांड की CBI जांच शुरू, टीम ने किया वारदात स्थल का निरीक्षण; परिवार से की पूछताछ
इथेनॉल फैक्टरी के बायलरों में अचानक आग लगते ही हड़कंप मच गया। आग की लपटें काफी दूर से नजर आ रही थी। आग पर काबू पाने के लिए 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। जिन्होंने 12 घंटे में लगभग 90 प्रतिशत आग पर काबू पाने में जुटी रही।
मोबाइल के इस्तेमाल से आग लगने की आशंका
डीप मारते समय चिंगारी बनने से आग लगने की आशंका जानकारी अनुसार नीरज के साथ दो अन्य सुबह टैंक के पास गए थे। जिसमें सैंपल लेने और कितना इथेनॉल है चेक करना होता है। इसी दौरान आग की घटना हुई।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसमें डीप मारते हुए चिंगारी बनने या फिर मोबाइल के इस्तेमाल से आग लगने की आशंका है। इसके अलावा आग का कारण सामने नहीं आ रहा, क्योंकि बिजली का कनेक्शन नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।