Ambala: नहर में डूब रहा था आदमी, हैड कांस्टेबल ने लगा दी छलांग; सुरक्षित निकाला बाहर
मलौर के पास इस्माइलपुर का रहने वाला अमरजीत नहर किनारे सुबह सैर कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में गिर गया। वहां पर डायल 112 गश्त कर रही थी। जिसमें तैनात हैडकांस्टेबल रोहताश की डूबने वाले व्यक्ति पर नजर पड़ी।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Thu, 15 Jun 2023 06:00 AM (IST)
अंबाला, जागरण संवाददाता। गांव मलौर के पास नरवाना ब्रांच नहर में डूब रहे एक व्यक्ति के लिए हैड कांस्टेबल मसीहा बन गया। क्योंकि जैसे ही व्यक्ति नहर में डूब रहा था तो डायल 112 में तैनात हैडकांस्टेबल की नजर पड़ गई। हैडकांस्टेबल ने बिना देरी किए नहर में छलांग लगा दी, जहां अपने साथी ड्राइवर श्रीराम और ग्रामीणों की मदद से डूब रहे व्यक्ति को बाहर निकाला।
बता दें कि मलौर के पास इस्माइलपुर का रहने वाला अमरजीत नहर किनारे सुबह सैर कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में गिर गया। वहां पर डायल 112 गश्त कर रही थी। जिसमें तैनात हैडकांस्टेबल रोहताश की डूबने वाले व्यक्ति पर नजर पड़ी।
रोहताश ने नहर में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद डूब रहे व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान अमरजीत निवासी इस्माइलपुर के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति को जिंदा निकाल लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।