हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में जनता कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। सफाई बिजली पानी धोखाधड़ी सहित विभिन्न मुद्दों पर शिकायतें मिलीं। विज ने लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि हर हाल में जनता के लिए काम करना है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़/अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगाए गए जनता कैंप में अपने पुराने तेवर में दिखे। जनता की शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि “देखेंगे, देख रहे हैं, कर रहे हैं, यह शब्द अधिकारी अपनी भाषा से निकाल दें”। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का अधिकारी तुरंत समाधान करें।
अनिल विज ने आज अंबाला छावनी की जनता की समस्या सुनने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता कैंप लगाया तथा लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने एक व्यक्ति की शिकायत मिलने पर नगर परिषद में लीज ब्रांच के क्लर्क दीपक राणा की सीट तुरंत बदलने के निर्देश ईओ को दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे मकान को लेकर एक नोटिस मिला था मगर वह जब शिकायत लेकर क्लर्क दीपक राणा के पास गया तो उसकी बात सुनी तक नहीं गई।
मुख्य सफाई निरीक्षण को लगाई फटकार
वहीं, अंबाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई न होने व नालियों में गंदगी की समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी शिकायत ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज को सुनाई। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की सफाई ब्रांच में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।मंत्री अनिल विज ने इस पर मुख्य सफाई निरीक्षण विनोद बेनीवाल को फटकार लगाई और तुरंत समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर वह पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने छावनी में नालियों व सड़कों पर सफाई करने के दिशा-निर्देश दिए।
मैं ही एक व्यक्ति हूं जो आपकी बात को सुनूंगा
जनता कैंप में एक व्यक्ति द्वारा जमीन के मामले में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत को विस्तार के साथ रखा और प्रोपर्टी आईडी में नम्बर बदलकर, सालों से उनके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई न होने तथा नगर परिषद् द्वारा प्रोपर्टी आईडी में उनका नंबर अंकित करने की शिकायत रखी। प्रार्थी ने कहा कि उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। इस विषय पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं ही एक व्यक्ति हूं जो आमजन की बात सुनेगा और उनके पास ही सारी बीमारियों का इलाज है।
खतौली-गोल्डन पार्क में सफाई नहीं होने की शिकायत
कैबिनेट मंत्री अनिल विज को शिकायतकर्ता ने बताया कि खतौली गांव में गोबर के ढेर लगे हैं और उनके घर में 15 दिन बाद शादी है। गंदगी में वह कैसे विवाह कर सकते है। इस पर मंत्री अनिल विज ने शहर नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई तथा कार्रवाई के निर्देश दिए।वहीं गोल्डन पार्क, कृष्णा नगर, प्रीत नगर, बोह, ग्रीन पार्क, पूजा विहार एवं अन्य कालोनियों से आए अलग-अलग निवासियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नालियों की सफाई न होने, पानी निकासी प्रभावित होने की शिकायत दी। इस पर मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को फटकार लगाई तथा अधिकारियों को एक तुरंत समस्या हल करने के निर्देश दिए।
आईजी अम्बाला को एसआईटी गठित करने के निर्देश
ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज को बब्याल से आए युवाओं ने उनके साथ एक कंपनी द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत दी। उनका आरोप था कि कंपनी द्वारा उनसे लाखों रुपए ठगे गए। उनका आरोप था कि महेशनगर पुलिस द्वारा मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने अम्बाला रेंज के आईजी को एसआईटी गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं, महेशनगर निवासी युवक ने उसे विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि महेशनगर पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने महेशनगर थाना पुलिस को इस मामले में केस दर्ज कर जांच के निर्देश दिए।
बिजली विभाग की शिकायतों पर अधिकारियों को चेतावनी
ऊर्जा मंत्री अनिल विज के समक्ष जनता कैंप में बिजली विभाग से संबंधित कई शिकायतें आई जिन पर उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। ग्रैंड होटल परिसर में रहने वाली महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि होटल मैनेजर उसके घर में मीटर नहीं लगने दे रहा है, इस पर मंत्री अनिल विज ने बिजली निगम व पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई को कहा।
इसी प्रकार, मच्छौंडा निवासी व्यक्ति ने दो माह से उसके घर पर बिजली का मीटर नहीं लगने की शिकायत दी, कृष्णा नगर निवासी लोगों ने मोहल्ले में लो-वोल्टेज की शिकायत दी, खोजकीपुर निवासी युवक ने उसके प्लाट के अंदर ट्रांसफार्मर लगाने एवं अन्य शिकायतें आई जिन पर कार्रवाई के निर्देश ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने विभागीय अधिकारियों को दिए।
इन शिकायतों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
जनता कैंप में महेशनगर ड्रेन में नाले का पानी ओवरफ्लो होने, पंजोखरा साहिब में मंदिर के आगे से गंदे पानी की निकासी होने, दलीपगढ़ निवासी व्यक्ति ने प्लाट के नाम पर ठगी होने, सेक्टर 34 निवासी व्यक्ति ने उसके प्लाट से मिट्टी निकालने एवं अन्य शिकायतें आई जिस पर मंत्री अनिल विज ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएमओ को डिस्पेंसरी का निरीक्षण करने के निर्देश
जनता दरबार में एक प्रार्थी ने पंजोखरा साहिब डिस्पेंसरी में डॉक्टरों के न पहुंचने और देरी से डिस्पेंसरी में आने की फरियाद रखी। इस फरियाद पर तुरन्त एक्शन लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिए कि नियमित रूप से पंजोखरा साहिब डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया जाए। अगर चिकित्सक लापरवाही बरत रहें है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।