Move to Jagran APP

Ambala: अनिल विज का जनता दरबार, कोने-कोने से पहुंचे हजारों फरियादी; गृह मंत्री ने कई मामलों के लिए SIT की गठित

Ambala News अनिल विज के जनता दरबार में प्रदेश के कोने-कोने से हजारों फरियादी पहुंचे। सुबह से प्रारंभ हुआ जनता दरबार देर सांय तक जारी रहा और इस दौरान हजारों फरियादियों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। जनता दरबार में कई मामलों की जांच के लिए मंत्री विज ने एसआईटी गठित की।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 12 Aug 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
अनिल विज का जनता दरबार, कोने-कोने से पहुंचे हजारों फरियादी; गृह मंत्री ने कई मामलों के लिए SIT की गठित
अंबाला, जागरण संवाददाता: अनिल विज शनिवार अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे हजारों फरियादियों की समस्याओं को सुनी। सुबह से प्रारंभ हुआ जनता दरबार देर सांय तक जारी रहा और इस दौरान हजारों फरियादियों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि “जनता दरबार में चाहे रात्रि के दो क्यों न बज जाए, वह फरियादियों की समस्या सुनकर ही जाएंगे”।

सोनीपत के गोहाना से आई महिला ने सुनाई आपबीती

सोनीपत के गोहाना से आई महिला ने दुराचार मामले में आरोपितों की गिरफ्तार नहीं होने की शिकायत गृह मंत्री से की जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। गृह मंत्री अनिल विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई और इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए।

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है कि लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखना, उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि वह किसी भी प्रकार की अपराधियों के साथ मिलीभगत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

महिला ने करनाल के एएसआई पर लगाए आरोप

करनाल के असन्ध से पहुंची महिला ने बताया कि उसके भाई पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। उसके भाई की टांग और सिर पर गंभीर चोटें आई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की और मामले की जांच कर रहे एएसआई ने उलटा उसे धमकाया। गृह मंत्री विज ने मामले में एसपी करनाल को फोन कर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीएमओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

जनता दरबार में हांसी से पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि उसके अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केस में फंसाने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने इस मामले में सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जिसपर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच एसीएस से कराने के निर्देश दिए।

गृह मंत्री अनिल विज ने कई मामलों में जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए

जनता दरबार में कई मामलों की जांच के लिए मंत्री विज ने एसआईटी गठित की। फरीदाबाद से आई महिला ने पति व ससुराल पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए जिस पर मंत्री विज ने अन्य जिले से एसआईटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए। रोहतक में जमीनी विवाद के मामले में पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर गृह मंत्री ने अन्य जिले से एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

मुलाना से आई महिला ने उसके बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा उसके खिलाफ झूठी शिकायत देने के आरोप लगाए। इस मामले में भी मंत्री विज ने एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। वहीं, महेंद्रगढ़ में बिजली बोर्ड में कार्यरत कर्मचारी ने उसपर कई बदमाशों द्वारा हमला करने के आरोप लगाए।

उसने घटना से संबंधित वीडियो भी गृह मंत्री अनिल विज को दिखाई। उसका आरोप था कि मामूली धाराएं लगाकर पुलिस ने आरोपितों को छोड़ दिया। मंत्री विज ने एसपी महेंद्रगढ़ को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य कई मामलों में एसआईटी गठित की गई।

अंग्रेजों के बनाए कानून रद्द करने पर गृह मंत्री ने जताई खुशी

जनता दरबार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने अंग्रेजों के समय बनाए 3 कानून रद्द करने के निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा कि अंग्रेजों के जमाने के कानूनों को खत्म करने के लिए पहली बार किसी सरकार ने कोशिश की है।

अधिकतर कानून 1857 की क्रांति के बाद बनाए गए थे। उन्होंने कहा यह अंग्रेजों के बनाए हुए कानून है। भारतीय जनता पार्टी ने अब हिंदुस्तानी कानून बनाकर मसौदा लोकसभा में पेश किया है। नए कानून में हिंदुस्तान के प्रस्तिथियों के अनुरूप व्यवस्था होगी।

कांग्रेस नेता सुरजेवाला पर कसा तंज

वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने बाढ़ से हुई किसानों के फसल पर बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला को अपना इतिहास तो याद नहीं, उन्होंने खुद विधानसभा में देखा है किसानों को दो-दो रुपए के चेक बांटे जाते थे।

हमारी सरकार ने तो ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया जिसका जो नुकसान हुआ है वो वहा भरे सरकार आंकलन करके उनको मुआवजा देगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सुरजेवाला को तो बोलने की आदत हो गई है और वह लागतार बोलते रहते है।

यह लोग रहे मौजूद

जनता दरबार के दौरान अंबाला छावनी के एसडीएम सितेंद्र सिवाच, डीएसपी आशीष चौधरी के अलावा सभी पुलिस रेंज व पुलिस कमिश्नरी से एक-एक डीएसपी सहित भाजपा नेता राजीव डिम्पल, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, राम बाबू यादव, सुरेंद्र तिवारी, रवि सहगल, डा. दिनेश अग्रवाल के अलावा अन्य मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।