Move to Jagran APP

Ambala News: तीन बहनों पर गिरा मंदिर का छज्जा, दो की मौत, तीसरे की हालत गंभीर; परिवहन राज्य मंत्री के गांव की घटना

प्रदेश (Haryana News) के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के पैतृक गांव नन्यौला से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां पर बस की प्रतीक्षा कर रही तीन बहनों के ऊपर मंदिर का छज्जा गिर गया। जिस कारण से दो की मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत नाजुक है। तीनों युवतियां पंजाब की रहने वाली हैं। जो छज्जा गिरा है वो एक महीने पहले ही बना है।

By Umesh Bhargava Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 13 May 2024 10:11 PM (IST)
Hero Image
गांव नन्यौला में देवी माता मंदिर जिसके गेट के बाहर छज्जा गिरने से हुआ हादसा। फोटो सोशल मीडिया
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। (Haryana Crime Hindi News) परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ( Aseem Goel) के पैतृक गांव नन्यौला में देवी मंदिर का छज्जा गिरने से एक ही परिवार की दो बहनों की मौत हो गई। जबकि तीसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों युवतियां पंजाब के तासलपुर तहसील दुधन जिला पटियाला की रहने वाली थी जोकि चाचा-ताया की बेटियां हैं।

मंदिर का जो छज्जा गिरा उसका निर्माण एक महीने पहले ही हुआ  

मृतकों की पहचान 22 वर्षीय मनीषा देवी और 24 वर्षीय परविंद्र कौर के तौर पर हुई है। दोनों बहनों ने बीए की हुई थी। जबकि 17 वर्षीय सिमरन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया गया। बताया जा रहा है कि देवी मंदिर का जो छज्जा गिरा उसका निर्माण करीब एक महीने पहले ही किया गया था।

घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस, घायल को पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलने के बाद नन्यौला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस (Ambala Police) ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी थी। साथ ही घायल सिमरन को सीएचसी चौड़मस्तपुर भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबाला जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।

समाचार लिखे जाने तक जिला नागरिक अस्पताल में सिमरन का उपचार चल रहा था। सिमरन के सिर और मुंह में काफी जगह चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब (Punjab News) का तासलपुर गांव अंबाला के नन्यौला से करीब 6 किमी. दूर पड़ता है। यहां पर तीनों बहनें ब्यूटी पार्लर कोर्स का फार्म भरने सामान्य सेवा केंद्र में आई थी।

यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: कुरुक्षेत्र में एमए की छात्रा ने लगाया फंदा, लिखा- पिंकू के पास जा रही हूं, खबर जान चौंक जाएंगे आप

छज्जा गिरने से दो बहनों की मौके पर मौत, जबकि तीसरी गंभीर

सीएससी से फार्म भरने के बाद तीनों ही अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। धूप से बचने के लिए देवी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारा के गेट के ऊपर बनाए गए छज्जे के नीचे जाकर बैठ गई थी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक छज्जा गिर गया और मौके पर ही छज्जे के नीचे दबने से परविंद्र कौर और मनीषा की मौत हो गई जबकि सिमरन गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के बाद इलाके में हड़कंप

हादसे के बाद हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों के मौके पर पहुंचकर युवतियों को मलबे से जैसे-तैसे बाहर निकला लेकिन तब तक मनीषा और परविंद्र की सांसे थम चुकी थी, जिन्हें तुरंत सीएससी चौड़मस्तपुर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि घायल सिमरन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra Fire Incident: शाहाबाद में इलेक्ट्रिल की दुकान और गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान खाक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।