हरियाणा में बिना रिफ्लेक्टर वाहन चलाने पर पाबंदी, सड़कों पर धुंध को देखते हुए अनिल विज ने दिए सख्त निर्देश
हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने रिफ्लेक्टर के बिना गाड़ियों के चलने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कांग्रेस के नारे डरोगे तो मरोगे पर तंज कसते हुए कहा कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। विज ने मौलाना सज्जाद नोमानी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव में कोई भी धर्म की अपील नहीं कर सकता।
जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने आदेश दिए हैं कि सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं और बिना रिफ्लेक्टर की किसी भी गाड़ी को सड़कों पर चलने न दिया जाए क्योंकि वो ही गाड़ियां दुर्घटना का शिकार बनती हैं।
मोदी जी ने बताया है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे: विज
अनिल विज ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नारा दिया कि डरोगे तो मरोगे। लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे हमेशा मरने की बातें क्यों सोचते हैं आदमी को पॉजिटिव होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जीने की बात सोचनी चाहिए और जो जीने की बात कही जा रही है वो इनकी समझ में नहीं आ रही कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। सदियों से ये बात हमारी दादी-माएं बताती आई हैं, हमारे टीचर बताते आए हैं, हमारे प्रोफसर बताते आए हैं कि इकट्ठे रहोगे तो ठीक रहोगे।
यह भी पढ़ें- 'देखेंगे...देख रहे हैं...कर रहे हैं, ये शब्द अपनी भाषा से निकाल दें अधिकारी', जनता दरबार में पुराने तेवर में दिखे अनिल विज
उन्होंने कहा कि अब मोदी जी ने बताया है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे वो इनको (कांग्रेस) नहीं समझ आ रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये (कांग्रेस) लोगों को सकारात्मकता की ओर लेकर नहीं जाना चाहते, ये (कांग्रेस) लोगों को नेगेटिविटी की ओर लेकर जाना चाहते है।
'चुनाव में कोई भी धर्म की अपील नहीं कर सकता'
मौलाना सज्जाद नोमानी का ब्यान कि जो भी मुसलमान बीजेपी को वोट डालेगा उसका हुक्का पानी बंद किया जाएगा। नोमानी ने कहा कि अगर बीजेपी महाराष्ट्र में हारी तो ज्यादा दिन तक दिल्ली में भी नहीं टिक पाएगी।
उनके इस बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव में कोई भी धर्म की अपील नहीं कर सकता और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और इनके खिलाफ करवाई करनी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।