'कांग्रेस सरकार बनने पर मिलेगा 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज', भूपेंद्र हुड्डा ने कर दिया ये बड़ा एलान
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। अंबाला में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने वरुण मुलाना को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान (Chaudhary Udaybhan) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया करवाया जाएगा।
कोई भी गंभीर बीमारी होने पर किसी भी गरीब को पैसों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे। ना ही किसी गरीब को इलाज के लिए कर्जा लेना पड़ेगा। उसके इलाज की जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार उठाएगी।
कांग्रेस ने राजस्थान में लागू की थी यह योजना
कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार रहते यह योजना लागू की थी। सरकार बनने पर बुजुर्ग को 6 हजार पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यता अनुसार मेरिट के आधार पर पक्की भर्तियां की जाएंगी। पेपर लीक और भर्ती माफिया से निजात दिलाते हुए साफ-सुथरी भर्ती और पेपर सुनिश्चित किए जाएंगे।
हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया ये मंत्र
हुड्डा ने कर्ण पैलेस में रविवार को जिला स्तरीय धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सांसद वरुण मुलाना साथ रहे। हुड्डा और उदयभान ने अंबाला के मतदाताओं का वरुण मुलाना को जिताने के लिए आभार व्यक्त किया।भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है लेकिन वो कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हैं कि जीत सुनिश्चित मानकर घर नहीं बैठना है, अगर जनहित की जनप्रिय सरकार बनानी है तो अगले 3 महीने घर नहीं बैठना है, बल्कि जनता के बीच रहना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।