'मुंह में डाली पिस्टल... फिर चेहरे पर कर दिया पेशाब', वैष्णो देवी से लौट रहे श्रद्धालु के साथ खौफनाक वारदात
अंबाला (Ambala News) कैंट रेलवे स्टेशन से एक युवक का अपहरण कर लिया गया और उसे बुरी तरह से पीटा गया। आरोपितों ने उसके मुंह पर पेशाब भी किया और उसे पंचकूला के एक अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी अंबाला ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, अंबाला। वैष्णो देवी के दर्शन कर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरे अंबाला शहर मिलाप नगर के अभिषेक का हथियारबंद बदमाशों ने किडनैप कर लिया। अभिषेक के साथी मौके से फरार हो गए, जबकि आरोपित उसे गाड़ी में बिठाकर पंचकूला में एक कमरे पर ले गए, जहां उसकी टांग तो तोड़ी, साथ ही जमकर मारपीट की ओर उसके चेहरे पर पेशाब भी किया।
अधमरी हालत में अभिषेक को आरोपितों ने पंचकूला के सेक्टर छह स्थित अस्पताल में एक स्ट्रेचर पर डाला और मौके से फरार हाे गए। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अंबाला छावनी ने अभिषेक की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह है मामला
अभिषेक ने बताया कि वह अपने दोस्त रोहित, निशांत और सौरव कुमार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिएउ ट्रेन से गाया था। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बाइक खड़ी कर दी। अगले दिन, 23 सितंबर, की रात को वे वापस लौटे। सौरव पर्ची लेकर बाइक लेने गया, जबकि वह, रोहित और निशांत बाहर खड़े होकर सौरव का इंतजार कर रहे थे।हाथ में गंडासा लिए इंतजार कर रहे थे बदमाश
उन्होंने बताया इसी दौरान सौरभ के चिल्लाने की आवाज आई, जिस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। यहां पर देखा कि राहुल वालिया मौके पर है, जिसके हाथ में गंडासा है, जबकि शरीफ उर्फ साहिल राठौर के हाथ में लोहे का पाइप, मिठ्ठू उर्फ वैभव निवासी कबीर नगर राड लेकर खड़ा था, जबकि रुद्र प्रताप भी पाइप लेकर खड़ा था।
इसी दौरान आरोपितों ने अभिषेक की टांग पर लोहे की पाइप से हमला किया, जबकि उसके तीनों दोस्त मौके से भाग गए। मुंह में पिस्टल डाल गोली मारने की धमकी दीअभिषेक ने बताया कि रिंपी सरदार ने उसके मुंह में पिस्टल डाल दी, जबकि उसने कहा कि यदि शोर मचाया तो उसे गोली मार देंगे। इसके बाद तो आरोपितों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: गाल-होंठ पर दांत के निशान... पानी मांगने पर मुंह पर किया पेशाब; वाराणसी में 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।