Haryana Assembly Winter Session: जूनियर कोच के यौन शोषण का मामला गर्माया, अभय चौटाला ने सदन से किया वॉकआउट
हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर कोच यौन शोषण मामला गर्माया रहा। ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्य मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का मुद्दा उठाया। इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।
By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 18 Dec 2023 10:03 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Haryana Assembly Winter Session: हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर कोच यौन शोषण मामला गर्माया रहा। ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्य मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच (Women Coach) द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्व मंत्री पर कार्रवाई नहीं की है। सरकार उन्हें बचा रही है, साथ ही महिला कोच को भी प्रताड़ित किया जा रहा है।
यौन शोषण के 24 मामले हुए दर्ज
प्रश्नकाल के दौरान अभय चौटाला ने सरकार ने पूछा कि वर्ष 2019 से लेकर अब तक प्रदेश में कितनी महिला खिलाड़ी व कोच यौन शोषण का शिकार हुई हैं। इसके जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने सदन को बताया कि वर्ष 2019 में पांच, 2020 में दो, 2021 में छह, 2022 में तीन तथा वर्ष 2023 में अब तक आठ महिला खिलाड़ी अथवा कोच यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं।वहीं, चार मामलों में सबूत नहीं मिलने पर आरोपी को छोड़ दिए गए हैं। गृहमंत्री ने पूर्व मंत्री संदीप सिंह का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने का हवाला देते हुए इस पर और ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया। इसके बाद क्या था, उनके जवाब से असंतुष्ट अभय चौटाला ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
यहां हुए मामले दर्ज
सरकार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक कैथल व सिरसा में तीन-तीन, कुरुक्षेत्र, भिवानी, रोहतक, सोनीपत व जींद में दो-दो, गुरुग्राम, पानीपत में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। गृह मंत्री ने बताया कि मामले में आईपीएस अधिकारी ममता सह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था।कमेटी की रिपोर्ट को चंडीगढ़ पुलिस की एसआइटी को भेज दिया गया है। सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में संदीप सह के केस का उल्लेख नहीं था। जिस पर अभय चौटाला भड़क गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।