Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Chandigarh News: नए साल में नई ऊंचाइयां छूने का संकल्प, प्रदेश में लागु होंगी कई नई योजनाए

नव वर्ष का पहला दिन नई उम्मीदें नई आकांक्षाएं लेकर आया है। व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए शासन-प्रशासन के स्तर पर नए साल में कई योजनाएं-परियोजनाओं को पंख लगेंगे। आइये देखते हैं जागरण के सात सरोकारों की नजर में कैसा रहने वाला है नया साल।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 01 Jan 2023 08:21 AM (IST)
Hero Image
नए साल में नई ऊंचाइयां छूने का संकल्प, प्रदेश में लागु होंगी कई नई योजनाए

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता । नव वर्ष का पहला दिन नई उम्मीदें, नई आकांक्षाएं, अधूरे सपनों को पूरा करने और नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लेने का समय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी आमजन से संवाद में जता दिया कि सरकार अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मनाए जाने वाले नूतन वर्ष में नई ऊर्जा, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने को कृतसंकल्प है। पर्यावरण संरक्षण, अंत्योदय की भावना, सुशासन को बढ़ावा, रोजगार के नए अवसर, गरीब से गरीब व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए शासन-प्रशासन के स्तर पर नए साल में कई योजनाएं-परियोजनाओं को पंख लगेंगे। आइये, देखते हैं जागरण के सात सरोकारों की नजर में कैसा रहने वाला है नया साल। 

कई योजनाएं-परियाजनोओं को लगेंगे नए साल में पंख

स्मार्ट होंगी कक्षाएं, नई शिक्षा नीति लागू होगी

  • 1- माडल संस्कृति स्कूलों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य
  • 2- सभी कालेजों में कम से कम दस स्मार्ट क्लास रूम होंगे
  • 3- स्कूली छात्रों की साल में कम से कम दो बार स्वास्थ्य जांच होगी
  • 4- आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए विषयवार ओलिंपियाड
  • 5- मेधावी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग
  • 6- पंचायतों की मदद से सरकारी स्कूलों में सुधारा जाएगा शैक्षणिक माहौल
  • 7- नई शिक्षा नीति को देश में सबसे पहले लागू करेगा हरियाणा

इस माह अंत कर मिलेंगे चिरायु कार्ड

  • 1- 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक कमाई वाले सभी पात्र परिवारों के चिरायु कार्ड जनवरी अंत तक बन जाएंगे 2- 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा
  • 3- निरोगी हरियाणा योजना के तहत पहले चरण में सभी अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।     
  • 4- सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित होंगे।
  • 5- उपमंडल स्तर के अस्पतालों में भी आक्सीजन की उपलब्धता होगी l
  • 6- विशेषज्ञ डाक्टरों का अलग कैडर बनने से स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होगी l
  • 7- जिला अस्पताल से न्यूनतम 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सभी उपमंडल स्तर के अस्पतालों में 100 बेड की सुविधा होगी

तीन बेटियों के जन्म तक प्रति बेटी मिलेंगे 21 हजार रुपये

  • आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत अनुसूचित जाति परिवार की तीन बेटियों के जन्म तक प्रति बेटी मिलेंगे 21 हजार रुपये l
  • कामकाजी महिलाओं के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में सरकारी जमीन पर आवास l
  • हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का दायरा बढ़ेगा।
  • पांच लाख से कम सालाना कमाई वाली सभी महिलाओं को व्यवसाय के लिए तीन लाख रुपये तक का लोन
  • हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी l
  • विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को पहली बार मिलेगा सुषमा स्वराज पुरस्कार lसभी छात्राओं को मुफ्त परिवहन सुविधा

यमुनानगर के कलेसर तक बनेगी लबी नेचर ट्रेल

  • हरियाली का रकबा 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का है लक्ष्य l
  • पराली (धान के फसल अवशेष) की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी खरीद l
  • वायु प्रदूषण के लिहाज से हाट स्पाट चिन्हित कर ग्रीन स्पाट बनाए जाएंगे l
  • 100 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र बनेंगे l
  • पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मिलेगा दर्शन लाल जैन पुरस्कार lपेड़ों की गणना और जियो टैगिंग का काम तेज होगा l
  • कालका से यमुनानगर के कलेसर तक
  • 150 किलोमीटर लंबी नेचर ट्रेल बनेगी

युवाओंं के रोजगार पर रहेगा फोकस

  • रोजगार मेलों के जरिये गरीब युवाओं को दिलाया जाएगा रोजगार l
  • कौशल रोजगार निगम के जरिये मिलने वाली नौकरियों में अंत्योदय परिवारों को प्राथमिकता l
  • मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत दो लाख और परिवार कवर होंगे l
  • अंत्योदय परिवारों को बीपीएल कार्ड या आयुष्मान कार्ड घर पर ही मिलेंगे l
  • सभी गरीबों को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा l
  • युवाओं को रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण पर फोकस l
  • सतत विकास लक्ष्य की मुहिम में आएगी तेजी

मोटे अनाज के लिए किया जाएगा प्रोत्सािहत

  • गिरते भू-जलस्तर से निपटने के लिए कम पानी की खपत वाले मोटे अनाज को किया जाएगा प्रोत्साहित 
  • गंभीर रूप से भूजल की कमी वाले गांवों में जल-स्तर बढ़ाने की मुहिम 
  • जलभराव वाले गांवों में अतिरिक्त पानी की निकासी कर इसे सिंचाई के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा 
  • जिला जल संसाधन योजना पर काम
  • भूजल और सतही जल के सही इस्तेमाल के लिए नई योजनाएं 
  • मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा 
  • सभी 14 हजार तालाबों के कायाकल्प के काम में आएगी तेजी

युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और ऋण

  • विभिन्न क्षेत्रों में मानव संसाधन के अधिकतम इस्तेमाल की नीति पर जोर
  • स्वरोजगार के लिए आसान किस्तों पर मिलेगा ऋण
  • विदेश की जरूरत के अनुसार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण
  • स्थानीय स्तर पर भविष्य के रोजगार की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा
  • एचएसआइआइडीसी द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होंगे
  • निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार का नियम सख्ती से लागू होगा
  • स्टार्ट अप और स्वरोजगार के लिए चलेंगे ट्रेनिंग कार्यक्रम।