Ambala News: मंत्री जी! बेटी स्कूल से वापस नहीं आई, पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया पर नहीं की कोई कार्रवाई
गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी। रेवाड़ी से आए दंपती ने विज को शिकायत देते हुए बताया कि उनकी 15 वर्षीय बच्ची सरकारी स्कूल में पढ़ती है। पिछले दिनों गायब हो गई थी। पुलिस ने केस तो दर्ज किया लेकिन कार्रवाई नहीं की। विज ने एसपी से कहा-आप इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करो और भी समस्याएं सुनी।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 01:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबाला। गृह मंत्री अनिल विज(Home Minister Anil Vij) ने अंबाला में अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी। रेवाड़ी से आए दंपती ने विज को शिकायत देते हुए बताया कि उनकी 15 वर्षीय बच्ची सरकारी स्कूल में छात्रा है।
गत दिनों वह स्कूल गई थी और तभी से लापता है। उनका आरोप था कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बावजूद मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की।
आप इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करो-विज
विज ने एसपी रेवाड़ी को फोन लगाते हुए मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्ची के मां-बाप रोते हुए रेवाड़ी से अंबाला पहुंचे हैं आप इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करो।WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.विज ने इस मामले की जांच सीआइए स्टाफ से कराने के निर्देश भी दिए। शाहबाद से फरियाद लेकर आई युवती ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसके जानकार युवक ने उससे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें: Chandigarh News: पंजाब-हरियाणा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ NIA की रेड, अमृतपाल सिंह के साथी के घर भी पड़ा छापा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।