जगाधरी रोड से स्टेशन तक अधूरा है गुड़गुड़िया नाले का निर्माण, चार मुख्य पुलिया भी नहीं हो पाई दुरुस्त
नगर परिषद के अधीन जगाधरी रोड गांधी मार्केट से छावनी रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा गुड़गुड़िया नाला पिछले लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। गांधी मार्केट के पास पार्क की तरफ और राय मार्केट जाने वाले रास्ते पर बेशक दो नई पुलिया का निर्माण कर दिया गया है।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 06:10 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबाला : नगर परिषद के अधीन जगाधरी रोड गांधी मार्केट से छावनी रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा गुड़गुड़िया नाला पिछले लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। गांधी मार्केट के पास पार्क की तरफ और राय मार्केट जाने वाले रास्ते पर बेशक दो नई पुलिया का निर्माण कर दिया गया है। वहीं सदर बाजार, पार्किग के पास, ग्वाल मंडी और पक्की सराय के नजदीक पुलिया का निर्माण ही नहीं हो पाया है और इस कारण यह प्रोजेक्ट लंबित हो गया जोकि जल्द पूरा होता नहीं दिख रहा। फोटो-11
सदर बाजार की पुलिया गांधी मार्केट से सदर बाजार की पुलिया तक नाले का निर्माण हो गया है, लेकिन पुलिया के पास आते ही काम रुका हुआ है। इसका कारण पानी की पाइप लाइन शिफ्ट न होना बताया गया है, जोकि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा शिफ्ट की जानकारी थी और इसी कारण पुलिया का निर्माण लंबित हो रहा है। फोटो-12
पार्किग के नजदीक पुलिया
ऐसे ही हालात कबाड़ी बाजार से छावनी बस अड्डे की तरफ जाने वाले रास्ते पर हैं। जहां मल्टीलेवल पार्किग का निर्माण किया गया है। इससे कुछ ही दूरी पर कबाड़ी बाजार की एक पुलिया भी है। इसका एक रास्ता सरकारी कालेज तो दूसरा बस अड्डे सहित बाजार की तरफ जाता है। मौजूदा समय में पुलिया के दौरान तरफ सड़क का निर्माण चल रहा है। लेकिन पुलिया पर अभी कोई भी कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। फोटो-13 ग्वाल मंडी की पुलिया अधूरी
12 क्रास रोड से पक्की सराय होते हुए छावनी बस अड्डे की तरफ जाने वाली सड़क पर ग्वालमंडी के नजदीक बनी पुलिया की हालत काफी खस्ता है जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। पुलिया के दोनों सिरे टूट चुके हैं। पुलिया पर रेलिग भी नहीं है। पुलिया के साथ बह रहा गंदे नाले पर भी स्लैब डालने का काम पिछले काफी समय से अधूरा पड़ा हुआ है। फोटो-14 सरिए डालने के बाद भी अधूरी गुड़गुड़िया नाले की मुख्य पुलिया जो स्थान छावनी के पानी की निकासी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उस स्थान के हालात भी ज्यादा अच्छे नहीं हैं। सदर बाजार से पक्की सराय के नजदीक से गुजरने वाले गुड़गुड़िया नाले की पुलिया भी अधूरी पड़ी हुई है जबकि पुलिया का लेंटर डालने के लिए काफी समय पहले ही बेस तैयार हो गया था और लोहे के सरिए भी लगा दिए गए थे जोकि सिर्फ अब दिखावे की वस्तु बनकर रह गए हैं। गांधी मार्केट में दो पुलिया का निर्माण पूरा हो गया है। वहीं सदर बाजार से लेकर पक्की सराय तक गुड़गुड़िया नाले का निर्माण पानी की पाइप लाइन के कारण रुका हुआ है क्योंकि इसी पाइप लाइन से सदर क्षेत्र सहित अन्य कुछ क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई है। इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए विभाग से पत्राचार किया गया है। हरीश कुमार, म्यूनिसिपल इंजीनियर, नगर परिषद -----------------------
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।