Move to Jagran APP

हरियाणा में सक्रिय हुए दीपक बाबरिया, हुड्डा से की मुलाकात; 24 जून को विधायकों से करेंगे संवाद

Congress हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने नई जिम्मेदारी मिलते ही अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। गुजरात के राजनीतिक मामलों से निपटने के बाद दीपक बाबरिया ने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला आरंभ कर दिया।

By Anurag AggarwaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Fri, 16 Jun 2023 06:17 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में सक्रिय हुए दीपक बाबरिया, हुड्डा से की मुलाकात; 24 जून को विधायकों से करेंगे संवाद : जागरण
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने नई जिम्मेदारी मिलते ही अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। गुजरात के राजनीतिक मामलों से निपटने के बाद दीपक बाबरिया ने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला आरंभ कर दिया।

दीपक बाबरिया से बृहस्पतिवार को हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने मुलाकात की थी। शुक्रवार को बाबरिया पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे।

बाबरिया और हुड्डा के बीच हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत करने तथा पार्टी संगठन बनाने में आ रही अड़चनों पर लंबी बातचीत हुई है। बाबरिया 24 जून को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायकों के साथ मंत्रणा कर सकते हैं।

दीपक बाबरिया को हरियाणा व दिल्ली कांग्रेस का प्रभार मिला है। बाबरिया गुजरात कांग्रेस में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने हरियाणा के निवर्तमान प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात कांग्रेस का अध्यक्ष और दीपक बाबरिया को हरियाणा कांग्रेस का प्रभार सौंप दिया है।

बाबरिया की गिनती कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबियों में होती है। पार्टी का एकजुट करना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछले 10 सालों में हरियाणा कांग्रेस को आधा दर्जन से अधिक प्रभारी मिल चुके हैं, लेकिन कोई न तो टिक कर काम कर पाया और न ही संगठन खड़ा कर सका है। कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी और खींचतान इसकी वजह है।

हरियाणा में कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है। सबसे मजबूत और प्रभावी गुट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है, जिनके साथ अधिकतर विधायक हर समय खड़े नजर आते हैं। हुड्डा ने विपक्ष आपके समक्ष और जन मिलन समारोह के माध्यम से प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा रखी है।

18 जून को पानीपत में हुड्डा का तीसरा जन मिलन समारोह

हुड्डा सात संसदीय क्षेत्रों में विपक्ष आपके समक्ष और दो जिलों कुरुक्षेत्र व रोहतक में जन मिलन समारोह कर चुके हैं। अब 18 जून को पानीपत में हुड्डा का तीसरा जन मिलन समारोह है, जिसमें वह समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।

इन कार्यक्रमों की रूपरेखा हुड्डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा तैयार कर रहे हैं। दीपेंद्र स्वयं पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं। हुड्डा का आठवां विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम नौ जुलाई को भिवानी में है।

सुरजेवाला, सैलजा और किरण की तिकड़ी बढ़ाएगी सक्रियता

हु़ड्डा विरोधी गुट में कर्नाटक के प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ की प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा तथा कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी की गिनती होती है।

हालांकि पहले सुरजेवाला, सैलजा और किरण चौधरी तीनों की अलग-अलग राह थी, लेकिन जब से राज्य में हुड्डा गुट पावरफुल हुआ है, तब से सुरजेवाला, सैलजा व किरण की तिकड़ी ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया है।

कर्नाटक में कांग्रेस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रणदीप सुरजेवाला आजकल प्रदेश में बड़ी सभाएं कर रहे हैं। सुरजेवाला की सक्रियता से उनके समर्थक खुश हैं और हुड्डा के लिए बड़ी चुनौती मान रहे हैं। बताया जाता है कि जुलाई में सुरजेवाला, सैलजा व किरण की तिकड़ी फील्ड में सक्रियता बढ़ाती नजर आएगी।

कांग्रेस ओबीसी सेल के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधि कैप्टन अजय यादव की स्वयं की राजनीति है। वह अपने विधायक बेटे चिरंजीव राव को आगे कर कांग्रेस के हर मंच पर नजर आ रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।