Dengue In Ambala: जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी मुश्किलें, बेड और सुविधाएं बनी चुनौती
अंबाला में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं जिले में अब तक डेंगू के कुल 529 केस आ चुके हैं। आज भी चार नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर 10 हजार घरों से लार्वा पाए जाने के बाद नोटिस थमा चुकी है। लेकिन मरीजों के लिए बेड और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है।
By Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 08:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबाला। जिले में डेंगू के मामले भी थमें नहीं हैं हालांकि बीते दो दिनों से दो-दो नए केस आने से स्वास्थ्य विभाग की टीमें राहत की आस लगा रही थी, लेकिन धनतेरस के दिन चार नए केस सामने आए। इन नए केस के साथ जिले में अब डेंगू के कुल 529 केस हो चुके हैं।
स्वास्थ्य टीम ने 10 हजार लोगों के घरों में पाया लार्वा
डेंगू की जकड़ में पूरा जिला आने के बाद अब नगर निगम, नगर परिषद और पालिका की टीम की कुंभकर्णी नींद टूटी है। लिहाजा अब जाकर जिले में फॉगिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जबकि यह कार्य करीब तीन महीने पहले शुरू किया जाना था। स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक जिले में 10 हजार से ज्यादा लोगों को लार्वा पाए जाने पर नोटिस थमा चुकी है। शुक्रवार को हुई बूंदाबांदी के बाद अभी आने वाले दिनों में डेंगू की क्या स्थिति रहेगी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकती।
ये भी पढ़ें: Jhajjar News: धनतेरस पर दिख रही ऑटो सेक्टर में धूम, 250 दोपहिया 50 चार पहिया वाहनों की हुई बिक्री
अस्पतालों में बेड और अन्य सुविधाएं बनी चुनौती
वहीं, इस मामले में जानकारों का कहना है कि यदि ठंड अचानक बढ़ गई तो केस कम हो सकते हैं लेकिन अब यदि गर्मी अधिक हुई तो केस बढ़ भी सकते हैं। बढ़ते हुए डेंगू के मामलों को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कतें स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी हैं। स्वास्थ्य विभाग की कई टीम केवल इसी काम में जुटी हैं। रोजाना औसतन 100 से ज्यादा लोगों के डेंगू के सैंपल भी लगाए जा रहे हैं। मरीजों की संख्या के साथ-साथ अस्पताल और सीएचसी स्तर पर भर्ती होने वाले मरीजों के लिए बेड और अन्य सुविधाएं मुहैया करवानी भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें: Aadhar Card Update: फ्री आधार कार्ड अपडेशन की फिर बढ़ी तारीख, इन आसान स्टेप्स से करें अपडेट