Move to Jagran APP

Dengue Cases: अंबाला में डेंगू पसार रहा पांव, 63 मामले अब तक आ चुके सामने, जिले में कहीं नहीं हुई फॉगिंग

अंबाला में डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से अब तक 30 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 63 मामलों की पुष्टि की है। नगर निगम और नगर परिषद की टीमों ने अभी तक पूरे जिले में कहीं भी फॉगिंग नहीं करवाई है। सर्दी जैसे मौसम में डेंगू तेजी से पांव पसारता है।

By Umesh Bhargava Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 03 Nov 2024 01:26 PM (IST)
Hero Image
अंबाला में डेंगू के 63 मामले आए सामने (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। डेंगू अब जिले में पांव पसारने लगा है। अक्टूबर माह के आखिरी एक सप्ताह से अब तक करीब 30 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कुल मिलाकर अभी तक जिले में स्वास्थ्य विभाग 63 केस की पुष्टि कर चुका है।

एक के बाद लगातार एक केस सामने आ रहे हैं लेकिन नगर निकाय की अभी तक नींद टूटी। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नगर निगम, नगर परिषद व दोनों नगर पालिकाओं की टीम ने अभी तक पूरे जिले में कहीं भी फॉगिंग नहीं करवाई।

तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले

यही कारण है कि डेंगू के मामलों अब तेजी से बढ़ने शुरू हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि अब सर्दी शुरू होने को है। लिहाजा यदि इसी तेजी से सर्दी बढ़ती रही तो आने वाले 15-20 दिनों में डेंगू का लारवा अपने आप ही खत्म हो जाएगा।

इसके विपरीत यदि दिन की तरह रात में भी थोड़ी गर्मी पड़नी शुरू हो गई तो डेंगू का लारवा तेजी से पनप भी सकता है। बता दें कि डेंगू का मच्छर अधिक गर्मी और अधिक सर्दी बर्दाश्त नहीं कर पाता और खुद ही खत्म हो जाता है। इसके विपरीत दिन में गर्मी और रात में हल्की सर्दी जैसे मौसम में डेंगू तेजी से पांव पसारता है।

अब तक डेंगू के 63 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हमारी टीमें अभी तक 6 हजार से ज्यादा लोगों को डेंगू का लारवा पाए जाने पर नोटिस दे चुकी है। लोगों से आह्वान है कि बुखार आने पर नजदीकी अस्पताल जाकर जांच करवाएं। डेंगू का टेस्ट सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क होता है। झोलाछाप डाक्टर के पास जाकर अपनी जान से खिलवाड़ न करें।

-डॉ. सुनील हरि, संक्रामक रोग विशेषज्ञ।

6 हजार से ज्यादा लोगों को टीम दे चुकी नोटिस

उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू के लारवा को खत्म करने के लिए डोर टू डोर जा रही है। टीम अभी तक करीब छह हजार से ज्यादा लोगों को डेंगू का लारवा पाए जाने पर नोटिस जारी कर चुकी है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम खाली प्लॉट में काला तेल इत्यादि भी डलवाने का काम कर रही है ताकि वहां जमा पानी में डेंगू का लारवा न पनप सके।

बता दें कि गत वर्ष डेंगू के करीब 527 मामले सामने आए थे। इससे स्वास्थ्य विभाग ने तो सबक ले लिया लेकिन नगर निगम ने कोई सबक नहीं लिया। हालात यह हैं कि अभी तक डेंगू के खात्मे के लिए मंगवाई गई फोगिंग मशीनें भी निगम में नहीं आई हैं।

यह भी पढ़ें- Stubble Burning Cases: पिछले साल की अपेक्षा इस बार कम जली पराली, फिर भी दमघोंटू बना वातावरण

यह भी पढ़ें- Gurugram Fire: गुरुग्राम में गत्ता गोदाम में लगी भयंकर आग, चारों तरफ छाया धुआं ही धुआं; दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।