दुष्यंत चौटाला को राजस्थान में JJP के चमत्कार की उम्मीद, कई कद्दावर नेताओं को पार्टी में कराया शामिल
जयपुर के दौरे पर गए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) लगातार मजबूत हो रही है। राजस्थान में जेजेपी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और बेहतर चुनाव परिणाम देगी। प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से राजस्थान विधानसभा का ताला इस बार जेजेपी के चुनाव चिन्ह चाबी से खुलेगा।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 11:24 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। जयपुर के दौरे पर गए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में जननायक जनता पार्टी (JJP) लगातार मजबूत हो रही है। राजस्थान में जेजेपी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और बेहतर चुनाव परिणाम देगी। प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से राजस्थान विधानसभा का ताला इस बार जेजेपी के चुनाव चिन्ह चाबी से खुलेगा।
जयपुर में पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह और डा. मोहन सिंह नदवई को जननायक जनता पार्टी में शामिल कराने के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले लोग निरंतर जेजेपी से जुड़ रहे है।
राजस्थान में मजबूती से उभर रही है जेजपी
नए मजबूत लोगों के पार्टी में शामिल होने से जेजेपी राजस्थान में मजबूती से उभर रही है। प्रतिभा सिंह नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2003-2008 तक निर्दलीय विधायक रह चुकी हैं। वे दो बार नवलगढ़ से ब्लाक समिति प्रधान रही हैं। इसके अलावा आरएलडी पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं। डाॅ. मोहन सिंह नदवई भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव रखते हैं।उनकी धर्मपत्नी डाॅ. सुलभा दो बार भरतपुर जिला परिषद की चेयरपर्सन रह चुकी हैं। हाल ही में सीकर से पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन एवं दातारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी रीटा सिंह भी जेजेपी में शामिल हुई थी।
प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान के लोगों को जेजेपी ने नया विकल्प दिया है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार से हर वर्ग परेशान है, क्योंकि कांग्रेस राज में प्रदेश में माइनिंग माफिया हावी है, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले दिनों-दिन बढ़े हैं और राजस्थान पेपर लीक में पूरे देश में नंबर-वन राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि लाल डायरी में अशोक गहलोत की सरकार के काले कारनामे छिपे है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की तरह राजस्थान में प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी।यह भी पढ़ें- 'हरियाणा एक-हरियाणवी एक' सिद्धांत को मिल रहा भूरपूर स्नेह, जनसंवाद में बोले सीएम मनोहर लाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।