Move to Jagran APP

Dushyant Chautala: नायब सैनी के शपथ लेते ही दुष्यंत चौटाला ने खोल दिए पत्ते; बताया आगे का प्लान; सियासी हलचल तेज

Haryana New CM Nayab Saini बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने पर दुष्यंत चौटाला (Dushyat Chautala) ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में हरियाणा की जनता ने हमारा जो साथ निभाया है उसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। आइए पढ़ते हैं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पोस्ट के बारे में।

By Gurpreet Cheema Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Tue, 12 Mar 2024 06:21 PM (IST)
Hero Image
दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। नायब सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। वहीं दूसरी ओर नायब सैनी के शपथ लेते ही पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

उन्होंने लिखा...

सभी हरियाणावासियों को मेरा नमस्कार।

आपने मुझे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ और हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति का दिल की ग़हराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। हरियाणा के हित और जनता के कार्यों के लिए आपका समर्थन और सहयोग मेरे लिए हमेशा ऊर्जादायक रहा है। सीमित समय और सीमित संख्या के साथ हमने दिन रात हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए लगाए हैं। हमने हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के काम सरकार में करवाये हैं।

हमारे मुश्किल और संघर्ष के दौर में आपने हम पर जो भरोसा लगातार जताया है और जो साथ हमेशा दिया है उसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जननायक चौधरी देवीलाल जी के कदमों पर चलते हुए, मैं हरियाणा और हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा। हरियाणा के लोगों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया है। नायब सैनी ने शपथ लेने से पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नायब के साथ-साथ कंवर पाल गुर्जर, मूल चंद शर्मा, रंजीत सिंह चौटाला, जेपी दलाल और बनवारी लाल ने मंत्री पद की शपथ ली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।