Rajasthan Elections: तो फिर खत्म हुआ बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन, दुष्यंत बोले- राजस्थान का ताला 'चाबी' से स्वयं खोलेगी जेजेपी
राजस्थान में चुनाव (Rajasthan Elections 2023) लड़ने पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलों को खत्म करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जेजेपी 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
By Jagran NewsEdited By: Gurpreet CheemaUpdated: Fri, 20 Oct 2023 05:21 PM (IST)
जागरण डिजिटल डेस्क, अम्बाला। राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Elections 2023) को लेकर जननायक जनता पार्टी ने कमर कस ली है। भरतपुर में रैली के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने की अटकलों को दूर कर दिया है। उन्होंने कहा, "राजस्थान में जेजेपी 25 से 30 सीटों पर अपनी तैयारी करेगी। मुझे उम्मीद है कि राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलेगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा, "मैं मानता हूं कि राज्य प्रचार सचिव भरतपुर निवासी डॉ. मोहन सिंह को डॉ. अजय सिंह चौटाला देंगे। इस क्षेत्र के विकास और राजस्थान के उन्नति के लिए जेजेपी की चाबी काफी महत्वपूर्ण है।"
जन संकल्प यात्रा के दौरान, भरतपुर में मीडिया कर्मी साथियों से बातचीत में हमारी पार्टी की चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा की .... pic.twitter.com/VXHmTHr6SX
— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 20, 2023
राजस्थान में इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी
भरतपुर में रैली के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी राज्य में महिला सुरक्षा, हरियाणा की तरह रोजगार लाना, पेपर लीक, माइनिंग माफिया और गैंगवॉर जैसे मुद्दों पर चुनाव लडे़गी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर फसल मुआवजा और बुढ़ापा पेंशन योजनाओं को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता रहेगी।भरतपुर से राजस्थान में चुनाव प्रचार की शुरुआत
बता दें कि जेजेपी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार की शुरुआत भरतपुर से की है। इससे पहले डॉ. मोहन सिंह ने कहा था कि पार्टी का मुख्य फोकस भरतपुर विधानसभा पर है। भरतपुर एक जाट बाहुल्य सीट है, इसीलिए जेजेपी के पदाधिकारी भी इसी सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।राज्य प्रचार सचिव डॉ. मोहन सिंह ने यह भी बताया कि साल 2003 में भी भरतपुर विधानसभा सीट का विधायक इनेलो पार्टी से ही रह चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।