Ambala: खुशखबरी! अब इको कार्डियोग्राफी परीक्षण के लिए नहीं भटकना होगा इधर-उधर, जिला नागरिक अस्पताल में ही मिलेगी सुविधा
अम्बाला के जिला नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले हृदय रोगियों के लिए एक गुड न्यूज है। इन मरीजों को अपने इको कॉर्डियोग्राफी परीक्षण के लिए अब प्राइवेट अस्पतालों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। हालांकि जिला नागरिक अस्पताल में इस परीक्षण के लिए 200 रुपये देने होंगे या फिर ये मुफ्त सुविधा रहेगी। ये अभी तय नहीं हो सका है।
जागरण संवाददाता, अम्बाला। जिला नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले हृदय रोगियों के लिए अच्छी खबर है। अब इन मरीजों को अपने इको कार्डियोग्राफी परीक्षण के लिए न तो छावनी नागरिक अस्पताल रेफर करने की जरूरत पड़ेगी न ही ऐसे मरीजों को टेस्ट के लिए प्राइवेट अस्पताल के धक्के खाने पड़ेंगे।
जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों को मात्र 200 रुपये में यह सुविधा पहले दी जा रही थी जबकि प्राइवेट अस्पताल संचालक इस टेस्ट की एवज में 750 रुपये से लेकर 2 हजार तक मरीज से वसूल कर लेते हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि मरीजों से यह 200 रुपये की फीस भी ली जाएगी या इसे बिल्कुल ही निशुल्क किया जाएगा। लेकिन इतना तय है कि जल्द ही यहां यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।
ईको टेस्ट के लिए प्राइवेट अस्पताल भटकते थे मरीज
दरअसल, जिला नागरिक अस्पताल के कमरा नंबर आठ में मरीजों हृदय रोगियों के ईको टेस्ट करीब चार महीने पहले तक किए जा रहे थे लेकिन यहां पहले जो मशीन थी वह खराब हो गई। इतना ही नहीं इससे पहले उस मशीन को ठीक करवाया जाता उसकी वेलेडिटी भी एक्सपॉयर हो गई। चूंकि यह मशीन काफी पुरानी हो चुकी थी। लिहाजा तब से लेकर अब तक मरीजों को ईको टेस्ट के लिए छावनी नागरिक अस्पताल स्थित हार्ट सेंटर रेफर करना पड़ता है या मरीज वहां जाने से बचने के लिए खुद ही प्राइवेट अस्पताल में जाकर टेस्ट करवा लेता है।
छावनी नागरिक अस्पताल में भी ईको टेस्ट के रेट जिला नागरिक अस्पताल में दी जा रही सेवा के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। क्योंकि यहां हार्ट सेंटर पीपीपी मोड़ पर चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Haryana: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति अब जीजेयू में सभी कोर्स में होगी लागू, रखा जाएगा इस बात का विशेष ख्याल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।