हरियाणा के Elvish Yadav ने हिलाया बिग बॉस का सिस्टम, Roasting के लिए हैं फेमस; कभी Salman को कहा था 'क्रिमिनल'
Elvish Yadav देश के एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। वह हरियाणा के गुरुग्राम जिले से आते हैं। उनको यूट्यूब पर लोकप्रियता उनकी रोस्ट और फनी वीडियोज़ के चलते मिली। एल्विश यादव ने जिस यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2016 में की थी उस पर आज 11.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव को 10.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
By Rajat MouryaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 01 Aug 2023 08:48 PM (IST)
चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। अगर आप यूट्यूब पर रोस्ट और फनी वीडियो देखने के शौकीन हैं तो आपने Elvish Yadav का नाम जरूर सुना होगा। एल्विश यादव के यूट्यूब पर 11.9 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हरियाणा के गुरुग्राम का ये लड़का आज अपनी वीडियोज़ के लिए पूरे देश में फेमस है।
वहीं, इन दिनों एल्विश यादव की चर्चा बिग बॉस शो (Bigg Boss OTT) की वजह से भी बहुत हो रही है। बिग बॉस के ओटीटी वर्जन में एल्विश यादव ने मजाक-मस्ती और रोस्टिंग का तड़का लगा दिया है। हालांकि, बिग बॉस ओटीटी के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने बीते दिनों उनकी क्लास भी लगाई।
सलमान ने क्यों लगाई थी एल्विश यादव की क्लास
बता दें कि अभी लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने एल्विश यादव (Salman Khan on Elvish Yadav) पर जकमर भड़ास निकाली। एल्विश यादव ने बिग बॉस शो की ही दूसरी कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) के बारे में कुछ गलत बातें बोल दी थीं।एल्विश यादव ने जो कुछ कहा उसे शो के मेकर्स ने सेंसर करके दिखाया। लेकिन सलमान खान को एल्विश यादव की बातों से बहुत ठेस पहुंची। सलमान खान ने यहां तक कह दिया कि अगर आप सोशल मीडिया पर फेमस हैं और आपके मिलियंस में सब्सक्राइबर हैं, तो क्या आपको कुछ भी बोलने का लाइसेंस मिल जाता है।
'क्या तुम्हारी आर्मी 500 रुपये...'
सलमान खान यहीं नहीं रुके। उन्होंने एल्विश यादव से आगे कहा, ''क्या तुम्हारी आर्मी 500 रुपये देकर तुम्हारे वीडियोज, शो देखेगी, जो अभी मुफ्त में देख रही है।'' इसके साथ ही सलमान ने उनकी मां का वीडियो भी दिखाया, जिसमें एल्विश के लिए मेसेज था। एल्विश यह सब देख बुरी तरह टूट गए और उनके आंसू निकल आए। इस एपिसोड के बाद से ही एल्विश की फैन फॉलोइंग (Elvish Army) सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।