Move to Jagran APP

Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध, सिखों ने अंबाला में निकाला रोष मार्च

कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी के विरोध में हरियाणा सिख दल ने अंबाला में रोष मार्च निकाला और डीसी को ज्ञापन सौंपा। सिखों का आरोप है कि फिल्म में उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखें तथा किसी भी धर्म आंदोलन पर ऐसी टिप्पणी करने से बचें।

By AVTAR SINGH Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 02 Sep 2024 09:26 PM (IST)
Hero Image
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध, निकाला विरोध मार्च।
जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा सिख दल की ओर से कंगना रानौत की फिल्म एमरजेंसी के विरोध में रोष मार्च निकालते हुए डीसी आफिस पहुंचे, जहां सिखों ने डीसी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।उन्होंने बताया कि सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है।

इस फिल्म के अंबाला के प्रदर्शित होने से सिख समाज में भारी रोष पैदा होगा। जिससे शहर का माहौल खराब होने की आशंका है। हरियाणा सिख एकता दल ने मांग करते हुए कहा कि सांसद कंगना रानौत को इस बारे सूचित किया जाए कि वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखें तथा किसी भी धर्म, आंदोलन पर ऐसी टिप्पणी करने से बचें, जो समाज के माहौल में तनाव पैदा करे।

हरियाणा सिख एकता दल अंबाला की समूह संगत ने अनुरोध किया कि अंबाला के सिनेमाघरों के संचालकों को यह हिदायत दी जाए कि वे जनहित में कंगना रानौत की एमरजेंसी नामक इस फिल्म का प्रदर्शन न करें। मौके पर बलजीत सिंह, बुधराम, हरदीप सिंह, संदीप सिंह, सर्वजीत सिंह, हरिंद्र सिंह, लखविंद्र सिंह, इकबाल सिंह आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।