Rail Roko Andolan: किसान देश में कल रोकेंगे ट्रेनों के चक्के, आंदोलन में हिस्सा लेने वालों की खैर नहीं; पुलिस ने दी चेतावनी
Farmers Protest किसान आंदोलन को जल्द ही एक महीना होने वाला है। आंदोलन की आंच अभी मंद नहीं हुई है। बीते 28 दिनों से अंबाला डिपो की 50 से ज्यादा बसें पंजाब नहीं जा रही। स्थिति यह हैंकि अभी भी पंजाब के कुल 47 रूटों पर अंबाला डिपो की कोई भी बस नहीं जा रही। वहीं किसान कल देश में रेल रोको आंदोलन करेंगे।
कल होगा रेल रोको आंदोलन
कल प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन में आमजन हिस्सा न लें। चूंकि दिल्ली कूच के चलते जिले में पहले से ही जिले में धारा 144 लागू है। इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने की मनाही है। लिहाजा इस संबंध में आमजन को सतर्क किया जाता है कि संभावित रेल रोको, दिल्ली कूच के दौरान किसान आंदोलन में भाग न लें।
एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने यह आह्वन करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इस आंदोलन के दौरान जानबूझ कर पांच या पांच से अधिक की संख्या में एकत्रित होते हैं या भाग लेते हुए पाए जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ धारा 144 सीआरपीसी के आदेशों की अवहेलना करने के जुर्म में कानूनी कार्रवाई का सामना करते हुए जेल जाना पड़ सकता है।यह भी पढ़ें- Farmers Protest 2024: किसानों का बड़ा एलान, इस दिन करेंगे दिल्ली कूच; 10 मार्च को रोकेंगे ट्रेनों के पहिए
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान या शहर में दंगें, हिंसा, आगजनी मारपीट व साम्प्रदायिक झगडे़ रोकने, सुरक्षा संबंधी खतरा होने, सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान न आने देेने के संबंध में प्रशासन द्वारा धारा 144 सीआरपीसी लागू की जाती है। इसीलिए आमजन से अपील है कि जिले में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
दो दिनों से केवल अंबाला से पटियाला सेवा ही शुरू की गई है। जबकि हरियाणा रोडवेज की दूसरे डिपो की बसें अंबाला से पटियाला की ओर से पहले से चल रही हैं। इसके अलावा अंबाला से लुधियाना, अंबाला से अमृतसर, अंबाला से जालंधर, अंबाला से राजपुरा, अंबाला से खन्ना सहित तमाम सेवाएं बंद हैं। वहीं पंजाब की ओर जाने वाले करीब 45 रूट बंद हैं। इस कारण लोगों का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- रूस में फंसे करनाल के हर्ष के परिवार को राहत, फ्रंट लाइन से हटाया; विदेश घूमने की चाहत ने बुरा फंसाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।