खनौरी बॉर्डर पर एक युवक की मौत, डल्लेवाल बोले- हम किसी को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते; किसानों के साथ चली लंबी बहस
Farmers Protest खनौरी (संगरूर) बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन के दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के दौरान 14 लोगों को चोटे आई हैं। वहीं हरियाणा पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं कि पुलिस ने इसे अफवाह बताया। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने युवाओं को बैरिकेड्स तोड़ने के लिए मना किया है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। खनौरी (संगरूर) बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन के दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 14 लोगों को चोटें आई हैं।
मिली जानकारी मुताबिक युवक बठिंडा जिले का रहने वाला है। मृतक का नाम शुभकर्ण सिंह है और उसकी उम्र 21 साल है। ऐसी आशंका है कि शुभकर्ण की मौत सिर में कोई नुकीली चीज लगने के चलते हुई।वहीं, संगरूर जिले के गांव भुटाल के 40 वर्षीय जुगराज सिंह व गांव शेरों के सिमरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अन्य करीब 14 घायलों का नजदीकी अस्पतालों में इलाज करवाया जा रहा है।
डल्लेवाल और युवा प्रदर्शनकारियों में हुई बहस
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीति) के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल और युवा प्रदर्शनकारियों में बहस होने की बाद सामने आई है। युवा प्रदर्शनकारी किसान नेता से बॉर्डर तोड़ कर आगे बढ़ने की इजाजत मांग रहे थे जबकि डल्लेवाल ने कहा कि हम युवाओं को मरने के लिए आगे नहीं भेज सकते।इस पर युवा प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर इस दौरान उनकी मृत्यु होती है तो वह इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। जिसे किसान नेता ने अस्वीकार कर दिया। इस दौरान डल्लेवाल और युवा प्रदर्शनकारियों में खासी बहस भी हुई।
इस बीच डल्लेवाल ने कहा, जब हम सुरक्षाकर्मियों से बात करने के लिए गए तो उधर से आंसू गैस के गोले चलाए गए। जबकि हम चाहते थे कि हमें आगे बढ़ने दिया जाए। इस दौरान डल्लेवाल भी आंसू गैस के धुंए की चपेट में आ गए। उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ हुई। हालांकि उन्होंने मास्क पहना हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।