काउंसिलिग के बाद तैयार रिपोर्ट के आधार पर दर्ज होगी एफआइआर
छावनी रेलवे स्टेशन पर चेकिग के दौरान मानव तस्करी करके पंजाब ले जाए जा रहे 27 बचे बरामद होने के बाद बाल कल्याण परिषद की टीम ने उनकी काउंसिलिग की। काउंसिलिग के दौरान 14 से 17 साल के बीच बरामद बचों ने बताया कि उन्हें पंजाब के लुधियाना में भेजा जाता है।
जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी रेलवे स्टेशन पर चेकिग के दौरान मानव तस्करी करके पंजाब ले जाए जा रहे 27 बच्चे बरामद होने के बाद बाल कल्याण परिषद की टीम ने उनकी काउंसिलिग की। काउंसिलिग के दौरान 14 से 17 साल के बीच बरामद बच्चों ने बताया कि उन्हें पंजाब के लुधियाना में भेजा जाता है। अब काउंसिलिग करने वाली टीम रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। रिपोर्ट के आधार पर मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल रेलवे स्टेशन से बरामद बच्चों को कैंट स्थित बाल भवन में बाल कल्याण परिषद की निगरानी में रखा गया है। इसमें 18 बच्चों को उनके स्वजन प्रमाणपत्र दिखाकर ले जा चुके हैं और बाकी के नौ बच्चों के स्वजनों के आने का इंतजार है।
बीते वीरवार को न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली ट्रेन नंबर 02407 कर्मभूमि एक्सप्रेस अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचने से पहले सूचना पर अलर्ट बाल कल्याण परिषद और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम पुलिस फोर्स के साथ ट्रेन में छापा मारा। ट्रेन से 27 नाबालिग बच्चे मिले। प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में बच्चों का मेडिकल कराने के बाद छावनी स्थित बाल भवन में ठहराया गया। काउंिसलिग के दौरान पता चला कि कई किशोर कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया व बिहार के अन्य जिलों के रहने वाले हैं। किशोर सही से यह भी नहीं बता सके कि उनके साथ चल रहे व्यक्ति कौन हैं और उन्होंने अपने माता-पिता के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं दी।