सुभाष पार्क में पहुंची पांच बोट, चार पैडल वाली और एक चलेगी मोटर से
जागरण संवाददाता अंबाला छावनी के सुभाष पार्क में जल्द ही लोग बोटिग का मजा ले सकेंगे। नगर प
जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के सुभाष पार्क में जल्द ही लोग बोटिग का मजा ले सकेंगे। नगर परिषद अधिकारियों के ट्रायल के बाद अब लोगों ने भी मोटर बोट से झील का आनंद लेना शुरू कर दिया है और वो भी बिना लाइफ सेविग जैकेट के। वहीं दूसरी तरफ सुभाष पार्क में पांच बोट पहुंच गई है। इसमें चार बोट पैडल मारने वाली हैं और एक मोटर बोट है जबकि एक बोट की हालत खस्ता है क्योंकि वह कई जगह से टूटी हुई है। हालांकि अभी बोट पर सफर को लेकर शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में बोटिग के लिए प्राइवेट कंपनी को सालाना पांच लाख रुपये में ठेका दिया गया है। पार्क में चार एकड़ झील म्यूजिकल डांसिग फाउंटेन के ठीक साथ बनी हुई है। नगर परिषद ने पहली बार बोटिग का ठेका दिया है। ठेकेदार ही झील में मछली पालन भी कर सकेगा ताकि झील का पानी साफ रहे। वहीं ठेकेदार पानी को साफ करने के लिए अन्य प्रबंध भी करेगा। झील में कम से कम सात बोट का प्रावधान होगा। इनमें दो व्यक्तियों के बैठने के लिए चार बोट, चार व्यक्तियों के बैठने के लिए दो बोट, जबकि छह व्यक्तियों के बैठने के लिए एक बोट न्यूनतम होगी। यह सभी बोट नई होंगी। ठेकेदार सुरक्षा को लेकर दो गोताखोर, एक सफाईकर्मी, झील में सुरक्षा के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड, एक टिकट काउंटर व एक मैनेजर रखेगा।