नहीं टूट पा रहा दलालों का नेटवर्क, ऐसे करते हैं तत्काल टिकटों पर 'खेल'; विजिलेंस की टीम ने किया खुलासा
रेलवे टिकटों में धांधली का खुलासा हुआ है। दलाल कंफर्म टिकटों की रंगीन कॉपी निकालकर यात्रियों को बेच रहे हैं। इतना ही नहीं हवाई जहाज के जरिए भी टिकट भेजे जा रहे हैं। उत्तर रेलवे की विजिलेंस जांच में श्रीनगर से उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ से मुंबई तक सक्रिय दलालों के टिकट सामने आए हैं। टिकटों का यह खेल अधिकतर तत्काल टिकटों पर खेला जा रहा है।
दीपक बहल, अंबाला। कंफर्म टिकट एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाने वाले दलालों का नेटवर्क पूरे देश में फैल चुका है। रेलवे की तमाम एजेंसियां दलालों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए नियम लागू करता हैं, तो दलाल नया रास्ता निकाल लेते हैं। टिकट को उसी दिन यात्री तक पहुंचाने के लिए एयर कारगो (कोरियर) का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
एक और बड़ा मामला सामने आया है कि कंफर्म टिकट की रंगीन कॉपी निकाल ली जाती है। चंडीगढ़ के दलालों का नेटवर्क मुंबई और श्रीनगर के कुपवाड़ा और पुलवामा तक तथा उत्तर प्रदेश के कई जिलों तक पकड़ में आ चुका है।
तत्काल टिकटों पर खेला जाता है ये खेल
यह सारा खेल अधिकतर तत्काल टिकटों पर ही खेला जा रहा है। इसके लिए यात्रियों से मुंहमांगी राशि वसूल ली जाती है। उत्तर रेलवे की विजिलेंस जांच में श्रीनगर से उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ से मुंबई तक सक्रिय दलालों के टिकट सामने आ चुके हैं। श्रीनगर के कुपवाड़ा और पुलवामा से तत्काल के टिकट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और लखनऊ के लिए बनाए गए।ऐसे होता है टिकटों का खेल
टिकटों के प्रिंट तो इन दोनों स्टेशन पर निकाला जाता है, लेकिन यात्रियों का सफर हजारों किलोमीटर दूर लखनऊ व गोरखपुर से करना होता है। ऐसे में वाट्सएप से टिकट का फोटो भेज दिया जाता है। दोनों शहरों में टिकट की रंगीन कॉपी निकाल ली जाती है।
इस तरह का खेल कई स्टेशनों चल रहा है। विजिलेंस ने असली और रंगीन प्रिंट से निकाले दोनों टिकटों को देखा, दोनों एक जैसी दिखती हैं। टिकट चेकिंग स्टाफ इन टिकटों को पहली नजर में पकड़ नहीं पाता।
एक टिकट पर छह यात्रियों की बुकिंग
एक टिकट पर छह यात्रियों के टिकट बुक कराने का प्रविधान है। दलाल अधिकतर ऐसे स्टेशनों या फिर बाहर डाकघर, यूनिवर्सिटी आदि को तलाशते हैं, जहां पर यात्रियों की संख्या काफी कम हो।
इन जगहों पर दलाल साठगांठ कर लेते हैं और फिर तत्काल टिकटों को अपने नेटवर्क से आगे बढ़ाते हैं। यह खेल रोजाना देश के कई राज्यों में खेला जा रहा है, जिसे तोड़ने के लिए रेलवे की तमाम एजेंसियां जुट गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।