Move to Jagran APP

Haryana News: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, झांसा देकर हड़पे 20 लाख; काठमांडू में करवाया किडनैप

अंबाला के बकनौर में विदेश भेजने के नाम पर जालसाजों ने 20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने बताया कि अप्रैल 2023 में बलजिंद्र सिंह से विदेश जाने की बात हुई थी। जिसमें कुल खर्चा 20 लाख रुपये बताया था और उसका पासपोर्ट भी ले लिया था। पीड़ित आशीष कुमार ने बताया कि उसे काठमांडू में किडनैप करके 8 लाख रुपये और हड़प लिए गए।

By AVTAR SINGH Edited By: Rajiv Mishra Published: Thu, 13 Jun 2024 12:24 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2024 12:24 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। विदेश भेजने का झांसा देकर जालसाजों ने 20 लाख रुपये ठग लिये। उन्होंने ना तो विदेश भेजा और ना ही पैसे वापस किये बल्कि नेपाल में किडनैप करवाकर रुपये मंगवाए।

पुलिस ने शिकायत पर गांव बकनौर के बलजिंद्र सिंह, परमजीत कौर, हर्ष अंटाल, आजाद अंटाल, लाभकौर पर बहला फुसलाकर विदेश भेजने के नाम और 20 लाख रुपये की धोखाधडी करने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपित ने पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

नकली वीजा होने के कारण पीड़ित को जाना पड़ा था जेल

गांव बकनौर के आशीष कुमार ने बताया कि गांव में ही उसकी सब्जी - फ्रूट की दुकान है। अप्रैल 2023 में बलजिंद्र सिंह से विदेश जाने की बात हुई थी। जिसमें कुल खर्चा 20 लाख रुपये बताया था और उसका पासपोर्ट भी ले लिया था।

22 अप्रैल को बलजिंद्र सिंह व अन्य को 10 लाख रुपये दे दिये। सितंबर 2023 में बलजिंद्र सिंह ने उसे दुबई बुला लिया जहां वह लगभग 2 महीने रहा। उसके बाद 2 लाख रुपये बलजिंद्र सिंह के बैंक खाता में डाल दिये। दिसंबर 2023 में बलविंद्र सिंह ने थाईलैंड भेज दिया और 15 दिनों तक रहा।

वहां से जापान भेज दिया जहां एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस कारण आशीष दो दिन जेल में रहा क्योंकि पासपोर्ट पर वीजा नकली था।

यह भी पढ़ें- Haryana News: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अंबाला पहुंची कुमारी सैलजा, कहा- कांग्रेस ढंग से लड़ती तो...

काठमांडू में करा लिया था किडनैप

पीड़ित ने बताया कि उसे दुबई से नेपाल भेज दिया गया। उसे काठमांडू के एक होटल में रखा। बलजिंद्र सिंह के कहने पर उसने एक व्यक्ति को अपना पासपोर्ट दे दिया। जब एयरपोर्ट जाने के लिए टैक्सी में बैठा तभी 2-3 व्यक्ति भी टैक्सी में बैठ गए और उन्होंने किडनैप कर लिया।

डरा धमका कर घर फोन करवाया कि 8 लाख रुपये परमजीत कौर को दें। पड़ोस में रह रही महिला के शक होने पर उसने पुलिस को सूचित किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें छुड़वाया।

पुलिस को मौके पर तेजधार हथियार, पासपोर्ट, बोर्डिंग पास, विभिन्न देशों की नकली इमीग्रेशन मोहरे व यूएसडी करंसी बरामद की। पुलिस ने 11 को गिरफ्तार किया। इसके बाद भारतीय दूतावास के अफसर आए और जानकारी ली। बलजिंद्र सिंह बचने के लिए खुद दुबई में है।

उसके परिवार में उसकी भाभी परमजीत कौर, भतीजा हर्ष अंटाल, बेटा आजाद अंटाल, लाभ कौर उसकी पत्नी है। इनमे से कोई भी फोन का जवाब नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें- Gurugram News: बिहार के पूर्व मंत्री के 300 गज पर बने मकान पर कब्जा, पीजी बनाकर किराये पर दिए कमरे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.