Move to Jagran APP

आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में छाई रोहतक और अंबाला की छोरियां

खेलो हरियाणा के तहत अंबाला में चल रही जिम्नास्टिक आर्टिस्टिक (लड़कियां) में रोहतक और अंबाला की खिलाड़ी छाई रहीं। दूसरी ओर बैडमिटन और जूडो में अंबाला के खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा। रविवार को जूडो जिम्नास्टिक बैडमिटन और खो-खो के फाइनल मैच खेले जाएंगे।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Aug 2021 07:15 AM (IST)
Hero Image
आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में छाई रोहतक और अंबाला की छोरियां

जागरण संवाददाता, अंबाला : खेलो हरियाणा के तहत अंबाला में चल रही जिम्नास्टिक आर्टिस्टिक (लड़कियां) में रोहतक और अंबाला की खिलाड़ी छाई रहीं। दूसरी ओर बैडमिटन और जूडो में अंबाला के खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा। रविवार को जूडो, जिम्नास्टिक, बैडमिटन और खो-खो के फाइनल मैच खेले जाएंगे। शनिवार को डीसी अंबाला विक्रम सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा डीसी ने जीएमएन कालेज व अन्य सेंटर पर जाकर खिलाड़ियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं को भी जाना।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हुए आगे बढ़ें। खेल जगत में खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विदेशी भूमि पर अनेकों पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने जीएमएन कालेज में जाकर खिलाड़ियों से बातचीत की और फरुखा खालसा स्कूल में खिलाड़ियों के खानपान की व्यवस्था को जांचा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. राजीव ने खाने के सैंपल भी लिए। जिम्नास्टिक कोच सतपाल व परमजीत ने बताया कि जिम्नास्टिक में अंबाला के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन रहा और खेलो इंडिया में भी अंबाला के खिलाड़ी पदक जीतेंगे।

---------------------

यह रहे जिम्नास्टिक के परिणाम

- वाल्टिग टेबल : सुमन (रोहतक), रुचि (अंबाला) तथा नारायणी (गुरुग्राम)

- इनईवर बार : प्रिसी (रोहतक), मुस्कान (रोहतक), रुचि (अंबाला)

- बैलेंसिग बीम : कृतिका (अंबाला), मुस्कान (रोहतक), कंशिका (भिवानी)

- फ्लोर एक्सरसाइज : मुस्कान (रोहतक), सुमन (रोहतक), रुचि (अंबाला)

- आल राउंड बेस्ट जिम्नास्ट : प्रिसी (रोहतक) ने पहला, कृतिका (अंबाला) ने दूसरा तथा सुमन (रोहतक) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

---------------------

जूडो के परिणाम

- 40 किलोग्राम भार वर्ग लड़कियां : दीप्ति (जींद), गरिमा (सोनीपत), नैंसी (कैथल) व अंजलि (झज्जर)

- 44 किलोग्राम वर्ग लड़कियां : शिवानी (सिरसा), सुष्मिता (सोनीपत), नीलम (हिसार) व नाजिया खान (गुरुग्राम)

- 50 किलोग्राम वर्ग लड़के : लक्की (सोनीपत), अमन (कैथल), कमलेश (भिवानी)

- 55 किलोग्राम वर्ग लड़के : अनिल (कैथल), अंकित (भिवानी), प्रिस (सोनीपत) व रितिक (महेंद्रगढ़)

---------------------

बैडमिटन के परिणाम

सेमीफाइनल में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन रहा। रविवार को लड़कों और लड़कियों के फाइनल मैच खेले जाएंगे। शनिवार को हुए सेमीफाइनल में खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। लड़कों के वर्ग में रोहतक के पंकज ने सोनीपत के प्रतीक को सीधे सेटों में 2-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल में भिवानी के आकाश ने रोहतक के अंशुल को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। फाइनल में अब पंकज व आकाश के बीच मैच खेला जाएगा। इसी तरह लड़कियों के वर्ग में रोहतक की उन्नति ने सरिसा की जाह्नवी को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। झज्जर की मुस्कान ने करनाल की अनन्या को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। फाइनल मं उन्नति और मुस्कान के बीच फाइनल मुकाबला होगा।

-----------

प्रतियोगिता में जिमनास्ट हुआ घायल

जिमनास्टिक प्रतियोगिता के दौरान लड़कों की फ्लोर एक्सरसाइज इवेंट चल रहा था। इसी दौरान फतेहाबाद का एक जिमनास्ट परफार्म कर रहा था। अचानक लेंडिग के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसके पैर में जबरदस्त चोट लगी। इसके बाद वह परफार्म नहीं कर पाया। टीम के आफिशियल उनको गोद में उठाया और एंबुलेस से नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां पर उनका प्राथमिक उपचार दिया गया।

-----------

खो-खो में बारिश ने डाला खलल

शनिवार को जीएमएन कालेज में खो-खो के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहे थे। इस दौरान बारिश ने खलल डाल दिया। करीब 45 मिनट तक खेल रुका रहा। बारिश रुकने के बाद मैच शुरु हुआ। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।