Move to Jagran APP

Haryana: सेना का जवान लापता, मैसेज मिला - खुदा के पास भेज दिया, पाकिस्तान जिंदाबाद

सेना में बतौर हवलदार तैनात पवन कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वह अंबाला कैंट में तैनात था जबकि छह सितंबर से उसका कुछ भी पता नहीं चला है। स्वजनों ने उसकी तलाश की लेकिन पवन की पत्नी के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसने परिवार की बेचैनी बढ़ा दी है। बताया जाता है कि वह कानपुर का रहने वाला है और वह अंबाला के लिए चला था।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Fri, 08 Sep 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
जीआरपी ने बरामद किया शव, मोबाइल नदारद, स्वजनों को दी सूचना।
अंबाला,जागरण संवाददाता। सेना में बतौर हवलदार तैनात पवन कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वह अंबाला कैंट में तैनात था, जबकि छह सितंबर से उसका कुछ भी पता नहीं चला है। स्वजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन पवन की पत्नी के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसने परिवार की बेचैनी बढ़ा दी है। बताया जाता है कि वह कानपुर का रहने वाला है और वह अंबाला के लिए चला था। उसका शव राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बरामद किया है,जबकि उसका मोबाइल अभी नहीं मिला है।

जीआरपी आगामी कार्रवाई कर रही है। उधर, कथित रूप से पवन के मोबाइल से जो मैसेज मिला है, वह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि पवन शंकर अंबाला में सेना की 40 एडी एसआर यूनिट में तैनात था। वह कानपुर स्थित अपने घर गया हुआ था। वह कानपुर से अंबाला के चला, लेकिन अपनी यूनिट में नहीं पहुंचा। छह सितंबर से वह लापता है और उसका कोई पता नहीं चला। स्वजनों का कहना है कि पवन के मोबाइल नंबर से उसकी पत्नी के मोबाइल पर एक मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा है कि हमने तुम्हारे पति को खुदा के पास भेज दिया है,पाकिस्तान जिंदाबाद। 

इंडियन आर्मी अपने सैनिक को बचा सकते हैं तो बचा लो। यह मैसेज मिलने के बाद स्वजनों ने पवन के मोबाइल पर काल की, लेकिन यह बंद मिला। इस मैसेज के बाद स्वजनों ने अपने स्तर पर ही पवन के दोस्तों आदि को भी फोन किए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उधर, पवन शंकर का शव जीआरपी अंबाला को अंबाला-दुखेड़ी रेलमार्ग पर मिला है। एसएचओ जीआरपी धर्मवीर ने बताया कि शव बरामद हुआ है,जबकि अभी मोबाइल नहीं मिला है। अभी मैसेज को लेकर कोई जानकारी नहीं है, जबकि स्वजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। उधर, पवन के परिचित अजय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे अभी अंबाला पहुंच रहे हैं। उधर, पत्नी से फोन बात करने की कोशिश की गई,लेकिन बात नहीं हो पाई है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।