Move to Jagran APP

'नेहरु ने संविधान से खिलवाड़ किया...' त्रिदेव सम्मेलन में नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरु ने संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ किया। सीएम ने कहा कि किसी ने संविधान का अपमान और छेड़छाड़ की है तो कांग्रेस ने की है। दिल्ली में पानी के मुद्दे को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जितना एग्रीमेंट हुआ था हम उतना पानी दिल्ली को दे रहे हैं।

By Umesh Bhargava Edited By: Rajiv Mishra Published: Sun, 16 Jun 2024 04:50 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2024 04:50 PM (IST)
नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहर में त्रिदेव सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस वाले कहते थे कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बना तो संविधान को ही खत्म कर देगा। ये लोग झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी ने संविधान का अपमान और छेड़छाड़ की है तो सबसे पहले वह कांग्रेस ने ही की है।

सीएम ने कहा नेहरु ने संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ किया

सीएम ने कहा कि जब बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर संविधान लिख रहे थे तो जवाहर लाल नेहरु ने ही इसकी मूल भावना से खिलवाड़ किया। वह भी उस वक्त जब बाबा साहब उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे।

इसके बावजूद उन्होंने संविधान में अनुच्छेद 370 जोड़ दिया। इसके बाद इमरजेंसी में इंदिरा गांधी ने भी मूल संविधान से छेड़छाड़ कर किया था।

'कांग्रेस वाले बरगला रहे हैं कि नरेंद्र मोदी किसान विरोधी हैं'

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अब यह कांग्रेस वाले लोगों को बरगलाने का काम कर रहे थे कि नरेंद्र मोदी किसान विरोधी हैं।

प्रधानमंत्री की तीसरी बार शपथ लेते ही देश के लाल ने नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 20 हजार करोड़ रुपये कि किश्त किसानों के खाते में जारी करने का निर्णय लिया। पीएम-किसान योजना की 17वीं किश्त जारी करने से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किए।

कार्यकर्ताओं से लोगों को जागरूक करने को कहा

सैनी ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के ही ऐसे सभी झूठों का पर्दाफाश करने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2008 में घर-घर में जाकर इन कांग्रेस वालों ने सरकारी नौकरी देने का वादा किया था।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या नौकरी मिली? नहीं मिली तो लोगों को घर-घर जाकर इनकी झूठी नीतियों और वादों का प्रचार करने का आह्वान और अपने बूथ को मजबूत करने का संदेश दिया।

दिल्ली को दिया जा रहा पर्याप्त पानी- सीएम सैनी

दिल्ली में पानी के मुद्दे को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जितना एग्रीमेंट हुआ था हम उतना पानी दिल्ली को दे रहे हैं। लेकिन दिल्ली के नेता अपनी राजनीति को चमकाने के लिए राजनीति कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी व्यवस्था करने की बजाय वाहवाही लूट रही है।

यह भी पढ़ें- Haryana News: ePBG वर्ग के युवाओं की चमकी किस्‍मत, शिक्षा विभाग हरियाणा में मिली सरकारी नौकरी

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर किया पलटवार

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर भी मुख्यमंत्री ने पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी की जीत वाराणसी में जरूर हुई लेकिन उस जीत में जीत का मजा नहीं था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनकी खुद की तीन अंकों में भी सीट नहीं आ सकी और 100 से कम में ही जो सिमट गए वह ऐसी बात कर रहे हैं। कांग्रेस बौखला चुकी है और बौखलाहट में ऐसे बयान देती है लेकिन भाजपा का हर कार्यकर्ता अब इनके झूठ का पर्दाफाश करेगा।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष के लिए ब्राह्मण चेहरे को दे सकती है भाजपा, राज्यसभा के लिए इन जातियों को साधने की तैयारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.