CM Nayab Saini के निजी कार्यालय में शरारती तत्वों ने की तोड़फोड़, दस महिलाओं समेत 25 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
Haryana Latest News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के निजी कार्यालय में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। इस मामले में 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं इनमें दस महिलाएं शामिल हैं। दरअसल नारायणगढ़ के विश्वकर्मा चौक (Vishwakarma Chowk) के पास एक दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा था। यहीं पर मामला बिगड़ गया और कुछ लोग इकठ्ठा हो गए।
जागरण संवाददाता, अंबाला। Haryana News: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निजी कार्यालय में तोड़फोड़ करने, पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने, हाथापाई करने व जाम लगाने के मामले में नारायणगढ़ थाना पुलिस ने दस महिलाओं समेत पच्चीस लोगाें पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।
भाजपा कार्यालय पहुंचे लोग
जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ (Narayangarh News) के विश्वकर्मा चौक (Vishwakarma Chowk) के पास एक दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा था। यहीं पर मामला बिगड़ गया और कुछ लोग इकठ्ठा हो गए। यह सभी अंबली रोड पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि लोग भाजपा कार्यालय तक पहुंच गए।
सीएम के पोस्टर भी फाड़े गए
यहां पर इन लोगों ने सीएम के पोस्टर फाड़े जबकि तोड़फोड़ भी की। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को भी रोका, जबकि एसएचओ व अन्य गाड़ी से उतरकर बचे। पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।यह भी पढ़ें- Haryana Weather Update: आज से सात जिलों में ओलावृष्टि के आसार, दो दिन होगी बारिश; किसानों की बढ़ी धड़कनें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।