हरियाणा में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत, यमुनानगर में नौ और अंबाला में दो ने तोड़ा दम; ठेकेदार समेत पांच गिरफ्तार
हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यमुनानगर में 9 लोगों की मौत हुई है तो वहीं अंबाला में दो लोगों की मौत हुई। इस मामले में शराब का ठेका सील कर दिया गया है तो वहीं ठेकेदार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
By KULDEEP SINGH CHAHALEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 10:36 AM (IST)
संवाद सहयोगी, बराड़ा/ अंबाला। Haryana News: हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यमुनानगर में 9 लोगों की मौत हुई है तो वहीं, अंबाला में दो लोगों की मौत हुई।
अंबाला में दो लोगों की हुई मौत
अंबाला के गांव धनौरा में नकली शराब फैक्ट्री से निकली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई। यह दोनों मजदूर नकली शराब फैक्ट्री में काम करते थे। इनकी पहचान शिवम उर्फ लोकेश और दीपक निवासी गांव कुरथल थाना बुढाणा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो बराड़ा थाना क्षेत्र में किराये पर रह रहे थे।
फैक्ट्री में शराब पैकिंग का करते थे काम
आरोपित अंकित ने इन दोनों को किराये पर कमरा लेकर दिया था और वे फैक्ट्री में शराब पैकिंग और रेपर लगाने का काम करते थे। पुलिस ने मूलचंद निवासी गांव कुरथल थाना बुढाणा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।ठेकेदार समेत पांच लोग गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि गांव धनौरा में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ मुलाना पुलिस ने किया था। बुधवार देर रात आइजी, एसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में ठेकेदार समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।पुलिस और प्रशासन ने तेज की कार्रवाई
फोरेंसिक टीम ने पांच चिताओं की अस्थियां ली। फोरेंसिक टीम भी वीरवार को गांव मंडेबरी के श्मशान घाट में पहुंची। यहां से पांच चिताओं की राख से अस्थियां ली गईं। दूसरी तरफ गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची। डॉक्टरों व आशा वर्करों की टीम ने घरों में जाकर लोगों की जांच की। अस्पताल में भर्ती लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भिजवाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।