हरियाणा के लिए चुनाव से पहले नायब सरकार का अनमोल तोहफा, शहरी और ग्रामीण विकास के लिए खर्च होंगे 2400 करोड़
Haryana Election 2024 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचायत सम्मेलन में करोड़ों रुपये की सौगात दी। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा को बहुत आगे ले जाना चाहते हैं। बीजेपी ही हरियाणा को विकास के मार्ग पर ले जाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि सरपंच ग्राम के विकास की धुरी होते हैं और गांव के विकास के लिए जन समस्याओं का समाधान जरूरी है।
जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के पंचकूला में राज्यस्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश के सरपंचों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सम्मेलन में करोड़ों रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण विकास के लिए सरकार 2400 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
दलित और पिछड़े वर्ग चौपालों की मरम्मत और रख-रखाव पर 118 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य वित्त आयोग की तरफ से भी ग्रामीण विकास पर 429 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
ग्राम के विकास की धुरी होते हैं सरपंच
सीएम सैनी ने कहा कि सरपंच ग्राम के विकास की धुरी होते हैं और गांव के विकास के लिए जन समस्याओं का समाधान जरूरी है। इन पैसों से गांव में गलियां पक्की, फिरनी, चौपालों की मरम्मत की जाएगी। ताकि जनता को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिले।आज के सम्मेलन में सरपंचों ने अपने मानदेय बढ़ाने की बात की थी। सरकार ने इसमें बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दिया है। लेकिन सरपंच ज्यादा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उन्हें बुलाकर दोबारा बात की जाएगी। बीजेपी सरकार बिना भेदभाव के काम करेगी।
भूपेंद्र हुड्डा पर सीएम सैनी का पलटवार
कांग्रेस के 'बीजेपी सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब' मुहिम पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हड्डा, जो चार सीट लिए हुए हैं, उनको यह भी बताना चाहिए कि उनके दो कार्यकाल में जो मेनिफेस्टो बनाए गए थे, उनमें से कितनी घोषणाएं और वादे पूरे किए गए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस पर कभी कुछ नहीं बोलते।कमजोर हो चुकी है कांग्रेस
नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार की बात कर रहे थे। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि बीजेपी ने बिना पर्ची और खर्ची के कितनी नौकरियां दी हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने का काम करते हैं। कांग्रेस में बापू बेटा ही बचे हैं। कांग्रेस कमजोर हो चुकी है। आने वाले समय में और कमजोर होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।