Move to Jagran APP

Haryana News: CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के आवेदन की अंतिम तिथि घोषित, 10वीं में इतने प्रतिशत अंक जरूरी

इस योजना का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। इसी काे लेकर स्कूल भी इन छात्राओं को योजना के बारे में बता रहे हैं जो भी इस योजना के लिए आवेदन करता है वह अपने अभिभावकों की सिंगल गर्ल चाइल्ड होना चाहिए। दसवीं में यदि 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं तो योजना में शामिल हो सकते हैं।

By KULDEEP SINGH CHAHALEdited By: Shubham SharmaUpdated: Tue, 24 Oct 2023 04:00 AM (IST)
Hero Image
सीबीएसई देगा सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप। (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, अंबाला: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) उन अभिभावकों के बच्चों को छात्रवृत्ति देगा, जिनके पास एक ही बेटी है। इनको मिलने वाली स्कालरशिप बच्चों की ट्यूशन फीस में शामिल की जाएगी, जबकि शर्त यह है कि बच्ची ने दसवीं परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो, वे ही इस योजना में शामिल होंगी।

इसके लिए अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इन आवेदनों की जांच 7 नवंबर को होगी, जिसके बाद आवेदनों को फाइनल किया जाएगा। सीबीएसई ने इसी को लेकर लेटर भी जारी किया है। योजना का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। इसी काे लेकर स्कूल भी इन छात्राओं को योजना के बारे में बता रहे हैं।

यह है योजना

जो भी इस योजना के लिए आवेदन करता है, वह अपने अभिभावकों की सिंगल गर्ल चाइल्ड होना चाहिए। दसवीं में यदि 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, तो योजना में शामिल हो सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद प्रतिमाह स्कालरशिप दी जाएगी।

शर्त यह है कि छात्रा दसवीं पास करने के बाद 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रही है और उसकी ट्यूशन फीस डेढ़ हजार से अधिक नहीं है, इस में आवेदन कर सकते हैं। आगामी दो सालों के लिए ट्यूशन फीस में दस प्रतिशत से अधिक की वृद्धि न हो। यही नहीं छात्रा को अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भी जारी रखनी होगी। यह स्कॉलरशिप एक साल के लिए होगी, जबकि से अगले साल रिन्यू कराना होगा। यह छात्रवृत्ति पांच सौ रुपये होगी।

31 तक कर सकते हैं आवेदन

सीबीएसई की इस योजना के तहत अभिभावक 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 7 नवंबर 2023 को इसकी वेरिफिकेशन की जाएगी। इस में जो पात्र और नियमों पर खरे उतरेंगे, उन बच्चों को यह स्कालरशिप दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि देश में करीब 24 हजार स्कूल हैं, जो सीबीएसई से संबद्ध हैं, जबकि विदेशों में करीब ढाई सौ स्कूल हैं। यह स्कालरशिप भारतीय छात्राओं को ही दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Haryana: 15 जिलों में 1300 करोड़ की जलापूर्ति और सीवरेज परियोजनाएं मंजूर, जल्द 18 जलापूर्ति प्रोजेक्ट को मिलेगी स्वीकृति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।