Haryana News: अंबाला से जल्द शुरू होगी उड़ानें, अनिल विज ने अधिकारियों को दिए निर्देश; जनता को मिलेगी बड़ी राहत
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आज अंबाला छावनी में आरसीएस उड़ान योजना के तहत विमान सेवा जल्द शुरू करने को लेकर अफसरों से चर्चा की। अनिल विज ने अधिकारियों से कहा कि छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के टर्मिनल का निर्माण तय समय में पूरा किया जाए ताकि उड़ान सेवा जल्द शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि
जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अंबाला छावनी विधायक अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी में आरसीएस उड़ान योजना के तहत विमान सेवा जल्द प्रारंभ हो जिसका शहरवासियों को लाभ मिले।
विज आज अपने आवास पर अंबाला छावनी में विकास कार्यों को लेकर डीसी डॉ. शालीन व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
टर्मिनल के बाहर पार्किंग व लाइट्स का किया जाए प्रबंध: विज
उन्होंने कहा कि छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के टर्मिनल का निर्माण अधिकारी तय समय में पूरा करें ताकि उड़ान सेवा को जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सके।निर्माण कार्यों को लेकर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की तथा टर्मिनल में यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं व अन्य प्रबंधों की जानकारी ली।टर्मिनल में यात्री व वीआईपी के लिए अलग से बैठने की सुविधा होनी चाहिए। इसके अलावा टर्मिनल के बाहर लाइटस, पार्किंग व अन्य प्रावधान भी तय समय में पूरे होने चाहिए।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के लिए चुनाव से पहले नायब सरकार का अनमोल तोहफा, शहरी और ग्रामीण विकास के लिए खर्च होंगे 2400 करोड़
उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जल्द अंबाला से उड़ान सेवा देश के अन्य शहरों के लिए प्रारंभ हो सके।बैठक के दौरान डीसी डॉ. शालीन के अलावा अम्बाला छावनी एसडीएम सितेंद्र सिवाच, नगर परिषद के ईओ रवि कुहार, एक्सईएन मनदीप सिंह, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल, डीएसपी अम्बाला छावनी रजत गुलिया के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।