Haryana News: 'जो अधिकारी नहीं सुनता मुझे बताएं...', विधानसभा चुनाव में जुटे CM नायब सिंह सैनी बोले- प्लॉट खरीदने के लिए देंगे 1-1 लाख रुपये
Nayab Singh Saini लोकसभा चुना खत्म होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अब विधानसभा चुनाव में जुट गए हैं। इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। सीएम सैनी शनिवार को त्रिदेव सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने के निर्देश दिए।
जागरण संवाददाता, अंबाला। भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि तीन महीने बाद अब विधानसभा चुनाव आ जाएंगे। इसीलिए अब हम सभी को अपने-अपने बूथ और मजबूत करने होंगे व कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करना होगा।
सीएम ने कहा कि उन्होंने डीसी, एसपी सहित तमाम अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है कि जनता की समस्याओं का रोजाना समाधान करना पड़ेगा। अब वह 9 से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसी बीच साहा निवासी शाना ने सीएम से कहा कि ये सुनते तो अब भी नहीं मुख्यमंत्री जी, इस पर सीएम ने कहा कि यदि कोई अब भी नहीं सुनता तो मुझे बताएं।
मेरे कान में आकर कहें
किसी भी कार्यकर्ता के मान-सम्मान में कोई कमी आने दी जाएगी। मैंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कोई गलत काम लेकर न तो जाएगा न ही गलत काम के लिए किसी अधिकारी को कहेगा। इसके बाद भी यदि कोई अधिकारी सही काम के लिए भी नहीं सुनता तो मुझे आकर बताएं। सीएम ने कहा कि मेरे कान में आकर कहे मैं कान में भी सुनता हूं।कांग्रेस के झूठ का सच से देना है जवाब
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव से पहले कहता था कि सभी के खाते में चार जून के बाद खटाखट 8500 रुपये और साल में एक लाख रुपये आ जाएंगे। उन्होंने लोगों के फार्म भी भरवाए हैं। सीएम ने कहा कि अब आप सभी को ऐसे लोगों के घरों में जाना है और उनसे पूछना है कि क्या 8500 रुपये खटाखट आ गए?
सीएम ने कहा कि अभी इन कांग्रेस वालों ने झूठ के और भी गोले तैयार किए हैं यह उन्हें छोड़ेंगे लेकिन आपको एक मजबूत दीवार की तरह इस झूठ के आगे खड़े होना है।
हुड्डा जारी करें श्वेत पत्र, मैं भी करुंगा
सीएम ने मंच से भूपिंद्र सिंह हुड्डा को चैलेंज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में कितनी नौकरी दी, किस आधार पर दी, अब उनका कोर्ट में क्या स्टेटस है इस बात को लेकर श्वेत पत्र जारी करें और मैं भी जारी करूंगा।
उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस से ज्यादा, बिना किसी पर्ची और खर्ची के गरीब मां के बेटे को नौकरी देने का काम किया है। 50 हजार नौकरी अभी ओर भी दी जाएंगी। पुलिस वाले भी तैयारी कर लें उनके लिए भी नौकरी निकाली जाएंगी।यह भी पढ़ें- HPSC HCS Interview: HCS और संबद्ध सेवाओं की परीक्षा और इंटरव्यू के अंक घोषित, यहां देखें किसने मारी बाजी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।