Haryana News हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से जल्द अंबाला छावनी की सड़कें करोड़ों रुपए की लागत से चकाचक होंगी। नगर परिषद के माध्यम से 44 करोड़ रुपए की लागत से 240 सड़कों गलियों एवं अन्य छोटे-बड़े मरम्मत कार्य किए जाएंगे जिससे अंबाला छावनी की जनता को भारी राहत मिलेग सड़कों की मरम्मत के लिए अलग से नगर परिषद द्वारा टेंडर लगाए जा चुके हैं।
By Deepa BehalEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 06:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से जल्द अंबाला छावनी की सड़कें करोड़ों रुपए की लागत से चकाचक होंगी। विज ने सड़कों की मरम्मत के लिए 44 करोड़ रुपए की राशि और मंजूर करवाई है जिससे जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ होंगे। नगर परिषद के माध्यम से 44 करोड़ रुपए की लागत से 240 सड़कों, गलियों एवं अन्य छोटे-बड़े मरम्मत कार्य किए जाएंगे जिससे अंबाला छावनी की जनता को भारी राहत मिलेगी।
इससे पहले अन्य 19 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों की मरम्मत के लिए अलग से नगर परिषद द्वारा टेंडर लगाए जा चुके हैं, इस राशि को भी मंत्री अनिल विज द्वारा ही मंजूर करवाया गया था। यानि कुल 63 करोड़ रुपए की राशि से छावनी की सड़कें अब चकाचक होने जा रही है।
अलग-अलग वार्डों में सैकड़ों सड़कों के लिए करोड़ों रुपए की राशि मंजूर होने पर अब छावनी वासियों को भविष्य में सुविधा मिलेगी। सड़कों की मरम्मत के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि टेंडर एवं अन्य प्रक्रिया को नप अधिकारी जल्द पूरा करें ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके।
छावनी के सभी वार्डों में छोटी सड़कों से लेकर बड़ी सड़कों की होगी मरम्मत
44 करोड़ रुपए की राशि से छावनी के सभी वार्डों में सड़कों की मरम्मत होगी जिनमें मुख्य सड़कों से लेकर छोटी-बड़ी गलियां भी शामिल हैं। 240 से ज्यादा विभिन्न मरम्मत कार्य इस राशि से होंगे जिसको लेकर नगर परिषद ने रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है। अलग-अलग वार्डों में सड़कों के मरम्मत कार्य होने से स्थानीय निवासियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Haryana News: अंबाला में अब ट्रैफिक होगा नियंत्रित, 800 रुपये फोर व्हीलर तो बाइक पास के लिए देने होंगे इतने पैसे
19 करोड़ रुपए की लागत से सदर और अन्य क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत होगी
विज के प्रयासों से 19 करोड़ की लागत से नगर परिषद द्वारा पूर्व में सड़कों की मरम्मत के टेंडर किए गए हैं जिनमें सदर क्षेत्र की सड़कों में आउटर लार्जर रोड, विभिन्न क्रास रोड, हिल रोड, शास्त्री कालोनी एवं अन्य सड़कों की मरम्मत होगी। इसके अलावा रामगढ़ माजरा से बोह रोड, इंदिरा पार्क पुलिया से विजय रतन चौक तक रोड, कलरहेड़ी से टुंडला तक रोड सहित अन्य कई रोड की मरम्मत शामिल है।
12 क्रॉस रोड का बनाया जाएगा हिस्सा
गुडगुडिया नाले से ग्वाल मंडी तक 12 क्रास रोड का हिस्सा बनेगा
गुडगुडिया नाले से ग्वाल मंडी तक 12 क्रास रोड का हिस्सा भी नया बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए लगभग एक करोड़ रुपए राशि की मंजूरी मिल चुकी है और इसके टेंडर भी नगर परिषद द्वारा लगा दिए गए हैं। गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अब यहां पहले से ज्यादा चौड़ी रोड वाहन चालकों के लिए उपलब्ध होगी।
सदर क्षेत्र में तीन करोड़ रुपए की लागत से डीसी रोड की मरम्मत एवं इसका सौंदर्यकरण होगा
पीडब्ल्यूडी द्वारा भी 25 करोड़ रुपए की लागत से किए गए थे टेंडर
विज की बदौलत अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कें करोड़ों रुपए की राशि से चकाचक हो रही हैं। कुछ समय पूर्व ही विज के प्रयासों से पीडब्ल्यूडी द्वारा भी अंबाला छावनी विधानसभा की 23 सड़कों की मरम्मत के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करवाई गई थी।
इनमें से 18 सड़कों के टेंडर पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी किए गए हैं। इस राशि से टांगरी बांध रोड को चौड़ा एवं मरम्मत के अलावा तोपखाना-पंजोखरा साहिब रोड, गरनाला-बरनाला रोड, नारायणगढ़-गरनाला रोड आदि की मरम्मत शामिल है।
यह भी पढ़ें- Haryana Weather: मौसम में फिर आएगा बदलाव, रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना; पढ़ें पूरा अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।