Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana News: चोरी हुए मोबाइल फोन होंगे निष्क्रिय,अब सीईआइआर पोर्टल पर घर बैठे भी दर्ज करा सकेंगे शिकायत

Haryana News मोबाइल फोन चोरी होने पर अब फोन निष्क्रिय होंगे। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआइआर) पोर्टल लांच किया गया है। पोर्टल ceir.gov.in के जरिये आप मोबाइल को तुरंत ब्लाक करा सकते हैं ताकि आपका डेटा व निजी जानकारी का कोई गलत फायदा न उठा ले। फोन मिलने पर उसके मालिक को सूचित कर आगामी कार्रवाई करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 30 Jul 2023 08:17 AM (IST)
Hero Image
चोरी हुए मोबाइल फोन होंगे निष्क्रिय,अब सीईआइआर पोर्टल पर घर बैठे भी दर्ज करा सकेंगे शिकायत

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: आपका मोबाइल फोन गुम या चोरी हो गया है तो चिंता की जरूरत नहीं है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआइआर) पोर्टल लांच किया गया है। पोर्टल ceir.gov.in के जरिये आप मोबाइल को तुरंत ब्लाक करा सकते हैं ताकि आपका डेटा व निजी जानकारी का कोई गलत फायदा न उठा ले।

खुद कर सकेंगे पोर्टल पर शिकायत

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि हर जिले में सीईआइआर डेस्क बनाए जाएंगे जहां कर्मचारी खुद पोर्टल पर शिकायत दर्ज करेंगे। फोन मिलने पर उसके मालिक को सूचित कर आगामी कार्रवाई करेंगे।

इसके अलावा घर बैठे ही पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर आइएमईआइ को ब्लाक करवाया जा सकता है। पोर्टल पर ब्लाक व अनब्लाक करने की भी सुविधा है। डेस्क जिले में गुम या चोरी हो चुके मोबाइल फोन का डेटा पोर्टल पर अपलोड करेगी।

फोन चोरी होने पर ऐसे करें शिकायत

-सबसे पहले मोबाइल फोन खोने की रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करानी होगी

-अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता से खोए हुए नंबर के लिए डुप्लीकेट सिम कार्ड प्राप्त करें।

-https://ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp पर क्लिक करें

-पोर्टल पर मोबाइल नंबर/आइएमईआइ नंबर भरकर सूचना को सबमिट करें

-स्वयं से कांटेक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर व पता दर्ज करें

-इससे भविष्य में किसी भी मोबाइल नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हैंडसेट अवरुद्ध हो जाएगा।