Haryana Monsoon Session: कल सुबह 11 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, हंगामेदार रहा सत्र का दूसरा दिन
Haryana Monsoon Session 2023। विधानसभा के दूसरे दिन सदन में हरियाणा में नदी और नालों की सफाई को लेकर विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा। इसी के साथ, विपक्ष ने किसानों की फसल बर्बाद और मुआवजे को लेकर सत्ता पक्ष को घेरा। साथ ही विपक्ष ने मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग की। इस पर सीएम मनोहर लाल और हुड्डा के बीच जमकर बहस भी हुई।
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा काफी हंगामेदार रहा। पूरे दिन विपक्ष और सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर हंगामा होता रहा। सवाल-जवाब के दौरान विपक्ष ने मरकंडा नदी और नालों की सफाई को लेकर सरकार को घेरा। बता दें कि सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी। विधानसभा में आज 12 जिलों में आई बाढ़ का मुद्दा गूंजा।
'पदोन्नति में अनुसूचित जाति को मिलेगा आरक्षण'
हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। अनुसूचित जाति के लिए सीएम ने आरक्षण की घोषणा की है। ग्रुप A और B कैटेगरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति को आरक्षण मिलेगा। सीएम ने पदोन्नति में अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की।
सत्र बुलाए जाने पर बोले वरुण चौधरी
वरुण चौधरी ने सदन में कहा है कि सत्र बुलाए जाने की जिम्मेदारी किसकी है? जनता हमसे कई मुद्दों को लेकर सवाल पूछती है। उन्होंने कहा कि नियमों का अनुसरण नहीं हो रहा है।
भाषा को लेकर सदन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर
जेपी दलाल ने कहा कि विपक्ष सदन की मर्यादा नहीं रख रहा है। जेपी दलाल ने मांग की है कि सदन की मर्यादा भंग करने पर कार्रवाई की जाए।
शुरू हुई सदन की कार्रवाई, डीप्टी सीएम बोले...
भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्रवाई शुरू हो गई है। विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चल रही बहस। विधायक नीरज शर्मा ने पूछा कि प्रश्न लगाने के बाद हमें जवाब नहीं मिलता। स्पीकर ने इसपर कहा कि हर सवाल का अपनी समय अवधि होती है।
भोजनावकाश के लिए स्थगित हुआ विधानसभा सत्र
एक बार फिर विधानसभा का सत्र स्थगित किया गया है। लंच के लिए ब्रेक लिया गया है। 2 बजे फिर कार्रवाई शुरू की जाएगी और लग रहा है कि सदन शुरू होने के बाद फिर नूंह को लेकर बहस हो सकती है। बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री ने साफ कहा है कि 500 लोगों गिरफ्तार किए जाने के बाद षड्यंत्र में कांग्रेस का हाथ लगता है। इसपर मामन खान को भी जांच में शामिल करने की बात कही जा रही है।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा नूंह में जो हुआ वो गलत था
नूंह हिंसा को लेकर लगातार जोरदार बहस जारी है। विधायक किरण चौधरी ने कहा कि नूंह हिंसा का मामला कोर्ट में होने कि बात कही जा रही है वह स्पेसिफिक मुद्दे पर है। इसपर हुड्डा ने कहा कि सरकार एक्सपोज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार क्यों नूंह हिंसा पर चर्चा नहीं करना चाहती। गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा पर कहा कि जो भी हुआ वो बेहद बुरा था। इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में जो हुआ उसनें कांग्रेस का हाथ लगता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामन खान को भी नोटिस जारी करके जांच में शामिल होने कि बात कही।
नूंह हिंसा पर स्पीकर ने चर्चा करने से किया इनकार
एक बार फिर कांग्रेस ने नूंह का मुद्दा उठा लिया है। कांग्रेस द्वारा सदन में नूंह हिंसा का मुद्दा उठाए जाने पर सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष में जोरदार बहस हुई है। इसपर स्पीतक ने कहा कि नूंह हिंसा पर कोई चर्चा नहीं होगी। ये मामला कोर्ट में चल रहा है, लेकिन नूंह हिंसा की चर्चा को लेकर विपक्ष अड़ गया है।
आधे घंटे बाद फिर शुरू हुई विधानसभा की कार्रवाई
कांग्रेस विधायकों ने नूंह हिंसा मामला सदन में उठाया है। इस पर स्पीकर ने कहा कि मामला कोर्ट में है। विपक्ष हुड्डा ने कहा तोड़-फोड़ का विषय कोर्ट में है इसलिए हम इस विषय पर नहीं बोलेंगे, लेकिन कांग्रेस की मांग है कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवा दीजिए। अगर यह सोची समझी साजिश है तो जांच में जनता को पता चल जायेगा किसकी सोची समझी साजिश है। सदन में गूंजा मामन खान की धमकी वाला बयान
आधे घंटे के लिए स्थगित की गई सदन की कार्रवाई
सदन में संदीप सिंह का मामला उठने के बाद जोरदार हंगामा हुआ, सरकार और विपक्ष दोनों के बीच जमकर नारेबाजी हुई। सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोग किसी एक्शन के लिए बाध्य नहीं कर सकते, हमने बोलना शुरू किया तो धज्जियां उड़ाई जाएगी। इसपर हुड्डा ने कहा कि हुड्डा बोले किआप धज्जियां उड़ाकर दिखाओ, हम तैयार हैं। इसपर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सदन में सफाई देते हुए कहा कि धज्जियां उड़ाने का मतलब है कि जोश दिखाना।
राज्यमंत्री संदीप सिंह के मामले में बाद कांग्रेस का वॉक आउट
संदीप सिंह के मामले में हंगामे के बाद कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर लिया है। स्पीकर ने कहा ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शोर होता देख स्पीकर ने कहा कि जो भी सदन में विपक्ष बोल रहा है वह रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा। इसी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सत्ता पक्ष के बीजेपी विधायक सरकार जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी करते हुए जमकर बीजेपी हटाओ बेटी बचाओ के नारे लगाए।
संदीप सिंह का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा बोले- सीएम मनोहर लाल
संदीप सिंह मामले में सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष की तीखी बहस हो रही है। इसपर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आप धच्चिया उड़ाकर दिखाओ हम तैयार हैं। मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे को लेकर सीएम ने कहा कि संदीप सिंह का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा।
संदीप सिंह मामले की सदन में गूंज
मंत्री संदीप सिंह के मामले को लेकर सदन में विपक्ष जमकर नारेबाजी कर रही है। वहीं सदन में संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग उठ रही है। विपक्ष ने कहा है कि हरियाणा सरकार मंत्री संदीप सिंह को बचा रही है। इसपर स्पीकर ने कहा है कि ये मामला कोर्ट में चल रहा है, जो मामला कोर्ट में चल रहा है उसकी यहां चर्चा नहीं होगी। इसपर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने मांग की है कि सीएम मनोहर लाल को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
समाप्त हुआ प्रश्नकाल, शुन्यकाल की प्रक्रिया हुई शुरू
हुड्डा के नाम बदलने को लेकर सदन में बहस
भूपेंद्र हूड्डा द्वारा ये पूछे जाने पर कि हूडा का नाम क्यों बदला? इसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आपके भले के लिए किया गया है। बता दें कि HUDA
को अब HSVP के नाम से जाना जाता है। अनिल विज ने कहा था कि इस नाम से भ्रम होता था क्योंकि यह हुड्डा के नाम से काफी मेल खाता था।
मरकंडा नदी की सफाई की मांग
मारकंडा नदी में जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ सकता है। इसको लेकर बांध बनाने की मांग की गई है। MLA ने कहा कि जब तक बांध नहीं बनाया जाता तब तक खतरा बन रहेगा। इलाके के विधायक ने कहा कि सफाई न होने से खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी। वहीं MLA किरण चौधरी ने कहा कि आज महंगाई का दौर चल रहा है।
सड़क चौड़ीकरण पर बोले डिप्टी सीएम
प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गन्नौर-शाहापुर सड़क का चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। सड़क के निर्माण के लिए नाबार्ड से 19.76 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
सीएम मनोहर लाल ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।
उन्होंने नीरज चोपड़ा, उनके परिवार, कोच और साथी खिलाड़ियों को बहुत बधाई दी। सीएम ने कहा कि देश की रक्षा और खेलों में हमेशा हरियाणा का युवा आगे रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं के हर कदम पर हरियाणा सरकार उनके साथ हैं। देश के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है नीरज चोपड़ा।
ऑनलाइन गेमिंग पर GST को लेकर लाए जा सकते हैं बिल
सत्र के दूसरे दिन सरकार सदन में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर तीन नए बिल ला सकती है। इन बिलों में सोनीपत के अंदर मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन करने, ऑनलाइन गेमिंग बेटिंग, कैसीनो, घुड़दौड़, लॉटरी या ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित गेम खेलने में केंद्र सरकार के रूल के अनुसार बिल लाया जा सकता है।
उठ सकता है सड़क निर्माण का मुद्दा
आज सदन में प्रश्नकाल की शुरुआत गन्नौर से BJP की MLA निर्मल रानी के सवाल से होगी। जो कि सड़क के चौड़ीकरण को लेकर सवाल उठाने वाली हैं। वहीं बड़खल की MLA ने स्थानीय निकाय मंत्री से ग्रीन फील्ड कालोनी की सड़कों के निर्माण करने को जवाब तलब किया है।