Haryana Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड से कांपा हरियाणा, शून्य के करीब पहुंचा पारा; मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान
वीरवार को दोपहर के समय धूप तो निकली लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। अधिकतम पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस तो चढ़ा जबकि अभी मौसम कुछ दिनों के बाद ही सामान्य होने की उम्मीद है। सामान्य से अभी भी पारा 5.9 डिग्री कम है जिससे सर्दी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। सुबह व शाम के समय धुंध व सर्दी का असर देखने को मिला।
जागरण संवाददाता, अंबाला। वीरवार को दोपहर के समय धूप तो निकली, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। अधिकतम पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस तो चढ़ा, जबकि अभी मौसम कुछ दिनों के बाद ही सामान्य होने की उम्मीद है। सामान्य से अभी भी पारा 5.9 डिग्री कम है, जिससे सर्दी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है।
वीरवार को हालात यह रहे कि सुबह व शाम के समय धुंध व सर्दी का असर देखने को मिला। हालांकि मौसम विभाग चौदह जनवरी के बाद साफ होने के आसार बन रहे हैं। हालांकि अभी सूखी ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं, जबकि किसान भी बरसात का इंतजार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में मौसम विभाग बरसात की उम्मीद नहीं जता रहा है।
मौसम विभाग की मानें, तो अभी दो दिनों तक राहत मिलती दिखाई नहीं देती। विभाग के अनुसार 12 जनवरी को धुंध परेशानी पैदा करेगी, जबकि तेरह जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाने की उम्मीद है। इसके बाद चौदह से सत्रह जनवरी तक आसमान साफ रहेगा। दिल्ली-अंबाला-दिल्ली तथा अंबाला-अमृतसर-अंबाला हाईवे पर मौसम के साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस तरह से मौसम के रहने का अनुमान
यह भी पढ़ें- आज से जींद के तीन दिवसीय दौरे पर सरसंघचालक मोहन भागवत, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल; यहीं मनाएंगे मकर संक्रांतियह भी पढ़ें- Haryana Politics: भाजपा के इस सांसद ने नड्डा को कहा जजपा के साथ रहा गठबंधन तो छोड़ देंगे पार्टी, कांग्रेस पर कसा तंज