Move to Jagran APP

Haryanvi Hit Songs: हरियाणवी गानों की विदेशों में धूम, टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुआ 'Kalesh Chori' और 'SYSTUMM'

हरियाणवी गानों की विदेशों में भी धूम है। हरियाणा के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से प्रदेश का नाम अब वैश्विक पटल पर प्रसिद्ध किया है। हाल ही में आये कलेश छोरी और सिस्टम गाने को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर फीचर किया गया है। हरियाणवी गाना कलेश छोरी इन दिनों यूट्यूब और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है। इस गाने को डीजी इमॉर्टल ने गाया है।

By Rajat MouryaEdited By: Rajat MouryaPublished: Sun, 06 Aug 2023 03:56 PM (IST)Updated: Sun, 06 Aug 2023 03:56 PM (IST)
हरियाणवी गानों की विदेशों में धूम, टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुआ 'कलेश छोरी' और 'सिस्टम'

चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। Haryanvi Hit Songs 2023 हरियाणनी गाने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। हरियाणवी गानों ने अपने अलग स्टाइल से दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया है। हाल ही में हरियाणवी गायकों और मॉडल को टाइम्स स्क्वायर (Haryanvi Songs On Times Square) पर प्रदर्शित किया गया। टाइम्स स्क्वायर को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्मों में से एक माना जाता है। टाइम्स स्क्वायर पर हरियाणा के एल्विश यादव, प्रांजल दहिया, डीजी इमॉर्टल को फीचर किया गया।

किन गानों को मिली टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर जगह?

हरियाणवी गाना 'कलेश छोरी' (Kalesh Chori) इन दिनों यूट्यूब और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है। इस गाने को डीजी इमॉर्टल (DG Immortal) ने गाया है। इस गाने की हर तरफ धूम है। यूट्यूब पर गाने को 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं, स्पॉटिफाई पर गाने को 50 मिलियन से ज्यादा बार सुना गया है।

बता दें कि स्पॉटिफाई पर किसी भी हरियाणवी गाने को अभी तक 50 मिलियन बार स्ट्रीम नहीं किया गया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि 'कलेश छोरी' गाने ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। इस गाने के वीडियो में आपको हरियाणा की गुलाबी क्वीन प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) भी देखने को मिलेंगी। उनकी अदाओं ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं।

एल्विश यादव का SYSTUMM सॉन्ग भी हुआ फीचर

हरियाणा के एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक यूट्यूबर हैं। इस समय वह बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में बतौर कंटेस्टेंट गेम खेल रहे हैं। बिग बॉस में जाने से पहले ही उनका 'SYSTUMM' गाना रिलीज हुआ था। इस गाने को VYRL Haryanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस गाने को अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। सिस्टम गाने को भी टाइम्स स्क्वायर में फीचर किया गया है।

क्या है न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर?

न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर को दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित जगहों में से एक माना जाता है। यह चौराहा अपनी चमकदार रोशनी, विशाल बिलबोर्ड और मनोरंजन संस्कृति के लिए जाना जाता है। टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर कई प्रसिद्ध हस्तियों, राजनेताओं और एथलीटों को चित्रित किया गया है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के भी कई गानों को टाइम्स स्क्वायर पर फीचर किया जा चुका है।

View this post on Instagram

A post shared by PRANJAL DAHIYA (@pranjal_dahiya_)


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.