Ambala News: पश्चिमी अफ्रीकी देश का युवक गृहमंत्री विज से बोला, उसके साथ 25 लाख की हो गई धोखाधड़ी; जानिए पूरा मामला
अंबाला में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर बुधवार को अंबाला में उनके आवास पर पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो निवासी युवक पहुंचा जिसने बरवाला (पंचकूला) की फर्म पर 25 लाख रुपए धोखाधड़ी के आरोप लगाए। गृह मंत्री ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को मामले में जांच के तुरंत निर्देश दिए। पढ़िए पूरी खबर।
By Deepak BehalEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 29 Nov 2023 05:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर बुधवार को अंबाला में उनके आवास पर पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो निवासी युवक पहुंचा जिसने बरवाला (पंचकूला) की फर्म पर 25 लाख रुपए धोखाधड़ी के आरोप लगाए। विज बुधवार अंबाला में सुबह अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।
बुर्किना फासो निवासी युवक ने विज को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसे अपने कारोबार के लिए प्रिंटिंग मशीन की जरूरत थी और इसके लिए उसने बरवाला की फर्म से बातचीत की थी। फर्म ने उसे मशीन दिखाई और इसे एक्सपोर्ट करने का वादा किया था।
अफ्रीकी देश के नागरिक के साथ हुई 25 लाख की धोखाधड़ी
अफ्रीकी देश निवासी युवक का आरोप था कि फर्म संचालकों ने उससे अलग-अलग तारीखों में कुल 25 लाख रुपए बतौर एडवांस लिए, मगर इसके बाद न तो मशीन एक्सपोर्ट की गई और न ही उसे राशि वापस मिली। गृह मंत्री अनिल विज ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को मामले में जांच के निर्देश दिए।यह भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड: छह जोन की नीलामी के लिए आज मिल सकती है तारीख, गई थी 18 लोगों की जान; 20 आरोपित हो चुके गिरफ्तार
विज ने रेवाड़ी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित करने का दिया आदेश
रेवाड़ी से आए परिवार ने अपने भाई की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के आरोप लगाए। उनका आरोप था कि हत्या मामले में केवल एक आरोपी को ही पकड़ा गया है, जिस पर विज ने रेवाड़ी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए।यमुनानगर से आई महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उसके बेटे की हत्या की गई है जबकि सड़क हादसा दिखाकर मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है। उसने बताया कि कुछ युवक उसके बेटे को परेशान कर रहे थे और उसे हत्या का अंदेशा है। विज ने यमुनानगर एसपी को एसआइटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।