Haryana Election: 'नशे में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है', दीपेंद्र हुड्डा ने नायब सरकार पर बोला हमला
Haryana Assembly Election हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाने का एलान हो चुका है। चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन चला रही है। कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र अंबाला में भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया।
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भवन से पदयात्रा शुरू की, जो जैन सोडा वाटर फैक्ट्री चौक, विजय रतन चौक, राई मार्केट रोड होते हुए मोटर मार्केट पर समाप्त हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोग दीपेंद्र हुड्डा के साथ सड़कों पर चलते रहे।
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं की पोल न खुले इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने हरियाणा में जल्दी चुनाव की घोषणा करवा दी और अपनी ही घोषणाओं को आचार संहिता की भेंट चढ़ा दिया।
चुनाव की घोषणा होने से पहले भाजपा सरकार ने एक के बाद एक लंबी चौड़ी घोषणाएं की, लेकिन इनमें से भी कोई घोषणा पूरी नहीं की। क्योंकि भाजपा उन्हें पूरा करा ही नहीं चाहती।
उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता सबूत ये है कि भाजपा ने 10 साल तक लोगों से 1100 रुपये के सिलेंडर पर रोटी बनवाई, लेकिन आखिरी महीने 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा भी झूठी निकली।
प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया- हुड्डा
सरकार नॉन स्टॉप हरियाणा विज्ञापन छपवा रही है और प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। नशे में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है। प्रदेश पर कर्जा भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है। बारिश में कालोनियों में पानी भर जाता है, सड़कों का बुरा हाल है। किसान, मजदूर, महिलाएं, कर्मचारी, सरपंच, खिलाड़ी समेत कोई ऐसा नहीं बचा जिसपर लाठियां न बरसाई हो।यह भी पढ़ें- Haryana Election: जजपा में मची भगदड़ से भाजपा की राह हुई आसान, राज्यसभा चुनाव में जीत लगभग पक्की
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।