Move to Jagran APP

ट्रेनों में IRCTC परोसेगा मनपसंद खाना, मेन्यू में जल्द होगा बदलाव

रेलवे में अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यात्रियों को मनपसंद खाना परोसेगा। मंत्रालय ने यह जिम्मेदारी अब उसे दे दी है।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 10:40 AM (IST)
Hero Image
ट्रेनों में IRCTC परोसेगा मनपसंद खाना, मेन्यू में जल्द होगा बदलाव

अंबाला [दीपक बहल]। रेलवे में अब IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) यात्रियों को मनपसंद खाना परोसेगा। मंत्रालय ने यह जिम्मेदारी अब उसे दे दी है। शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, गतिमान और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में अब IRCTC मेन्यू में बदलाव कर सकेगा। पहले उसे इसके लिए रेलवे से पत्राचार करना पड़ता था। रेट अभी भी रेलवे बोर्ड ही तय करेगा। उसने इसकी सूची IRCTC को सौंप दी है।

बता दें कि शताब्दी-राजधानी, दुरंतो जैसी अहम ट्रेनों में खानपान की जिम्मेदारी पहले ही IRCTC को सौंपी जा चुकी है। रेलवे ने जिन ट्रेनों के अंदर टेंडर ले रखे थे अब वह टेंडर भविष्य में IRCTC ही लेगा। रेलवे ने मेन्यू का अधिकार भले ही IRCTC को दे दिया है, लेकिन खाने के रेट तय करने का अधिकार अभी बोर्ड के पास ही रहेगा। स्टेशनों पर खानपान की जिम्मेदारी रेलवे के पास ही है। मेल और सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पैंट्री कार का जिम्मा IRCTC को मिल चुका है। शताब्दी, राजधानी और दुरंतो यात्रियों से टिकट में ही खाने के रुपये ले लिए जाते हैं इसलिए यह लिस्ट भी IRCTC को सौंप दी गई है।

इन रेटों के मुताबिक तैयार होगा मेन्यू

फर्स्ट एसी ईसी

सर्विस     रेट (विद टिकट जीएसटी)

मॉर्निंग टी            15

ब्रेकफास्ट            90

लंच डिनर          140

इवनिंग टी विद डिनर  45

इवनिंग टी विदआउट डिनर  70

कॉम्बो मील          70

सेकंड ए 3ए सीसी

मॉर्निंग टी         10       

ब्रेकफास्ट          70

लंच-डिनर        120

इवनिंग टी         45

कॉम्बो मील       70

एसएल दुरंतो

मॉर्निंग टी         10

ब्रेकफास्ट         40

लंच डिनर        75       

इवनिंग टी        20

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।