Indian Railways: लाखों रेल कर्मियों के मोबाइल पर एक जैसी डायलर टोन, भ्रष्टाचार हटाने और विकास का आह्वान
सीबीआइ की छापामारी में भी रेलवे के कई अधिकारी ऐसे मामलों में लिप्त पाए गए हैं। इसलिए देश भर में अब रेलवे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को जागरूकता के साथ शपथ दिला रही है और वहीं पहली बार मोबाइल में नई डायलर टोन सुनाई देगी।
By Naveen DalalEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 08:31 AM (IST)
अंबाला, दीपक बहल। रेलवे में जड़ें जमा रहे भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए अब कर्मचारियों और अधिकारियों के मोबाइल पर एक जैसी नई डायलर टोन बजेगी। इस डायलर टोन के शब्द कुछ ऐसे हैं कि देश को प्रगति पथ पर आगे ले जाने के लिए भ्रष्टाचार को खत्म करना जरूरी है। इस तरह के मामलों से महकमे की किरकिरी ही नहीं होती बल्कि भ्रष्ट कर्मी व अधिकारी अपनी ही नहीं दूसरों की नजरों में भी गिर जाते हैं।
अब कर्मचारियों और अधिकारियों को दिलाई जा रही शपथहाल ही में सीबीआइ की छापामारी में भी रेलवे के कई अधिकारी ऐसे मामलों में लिप्त पाए गए हैं। इसलिए देश भर में अब रेलवे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को जागरूकता के साथ शपथ दिला रही है और वहीं पहली बार मोबाइल में नई डायलर टोन सुनाई देगी। यह पखवाड़ा छह नवंबर 2022 तक चलाया जा रहा है, जिसमें प्रीजेंटेशन, नुक्कड़ नाटक और मंडलों में विजिलेंस के वरिष्ठ अधिकारी जागरूक कर रहे हैं। हालांकि यह पखवाड़ा केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देश पर हर साल मनाया जाता है, लेकिन पहली बार रेल कर्मी व अधिकारियों को मोबाइल पर संपर्क कर रहे हैं, उनको यह डायलर टोन सुनाई देगी, जाे भ्रष्टाचार से लड़ने और विकास की ओर जाने के लिए प्रेरित करेगी।
यह नई रेलवे डायलर टोन
रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल पर इन दिनों नई डायलर टोन सुनाई दे रही है। इसके बोल है, सच्चाई के बल पर चलकर देश को विकसित बनाना है, पुरखों के मूल्यों के संग आगे बढ़कर आने वाले कल को समृद्ध बनाना है, झूठ से घिरकर क्यों हम अपनी नजरों से गिर जाएं, भगत के देश की महल की जड़ को क्यों कमजोर बनाएं हैं, आओ शिक्षा पर कर सकें तो भ्रष्टाचार से मुक्त करें, जीवन के हर पहलू को... है।
रेलवे न खुद की पहलीरेलवे ने ऐसा प्रयास पहली बार किया है कि डायलर टोन के माध्यम से लोगों को भ्रष्टाचार को खत्म करने और विकास पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया है। इसके लिए डायलर टोन को तैयार किया और फिर मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क किया। इसके बाद रेलवे को सीयूजी नंबर उपलब्ध करवाने वाली मोबाइल कंपनी ने इसे लाखों रेल कर्मियों और अधिकारियों के मोबाइल पर इसे शुरू कर दिया। एक बड़ा वर्ग रेलवे से जुड़ा रहता है और अधिकारियों व कर्मचारियों के संपर्क में रहता है। इस कारण से इस डायलर टोन के माध्यम से रेलवे जो संदेश लोगों तक पहुंचाना चाहता है वह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकती है।
इस तरह से भ्रष्टाचार के मामलों का हुआ खुलासा
- सीबीआइ ने अंबाला में मुख्य कार्यालय अधीक्षक प्रवीण कुमार और इंडियन रेलवे सर्विस आफ सिग्नल इंजीनियर यानी आइआरएसएसई पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था।
- सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ मकैनिकल इंजीनियर यानी पीसीएमई एके कठपाल को भी सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था। इस में भी लाखों रुपये की रिश्वत के आरोप कठपाल पर लगे थे।
- डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन कार्यालय में पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।