Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में BJP का एक्शन मोड शुरू, 10 सीटों पर बड़ी जीत का फोकस; CM मनोहर ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
Lok Sabha Election 2024 हरियाणा में बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला शहर के सेक्टर नौ में स्थित अंब भाजपा कार्यालय में लोकसभा कार्यालय के शुभारंभ पर जहां विपक्ष को अपने निशाने पर लिया वहीं क्षेत्रीय पार्टियों में उपजे परिवारवाद पर भी निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस कार्यकाल में इमरजेंसी को लेकर भी सीएम हमलावर रहे।
जागरण संवाददाता, अंबाला। लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा हरियाणा में एक्शन मोड में आ गई है और इस बार दस का दम दिखाने को तैयार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला शहर के सेक्टर नौ में स्थित अंब भाजपा कार्यालय में लोकसभा कार्यालय के शुभारंभ पर जहां विपक्ष को अपने निशाने पर लिया, वहीं क्षेत्रीय पार्टियों में उपजे परिवारवाद पर भी निशाना साधा।
साथ ही कांग्रेस कार्यकाल में इमरजेंसी को लेकर भी सीएम हमलावर रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटें 2019 के चुनाव में मिली जीत से भी बड़े मार्जन से जीतनी हैं। जो काम इस बार अधूरे रह गए हैं, वे सभी कार्य अगले कार्यकाल में पूरे कर दिए जाएंगे।
हर बूथ पर दर्ज करनी है जीत, कार्यकर्ता सतर्क भी रहें
सीएम ने कार्यकर्ताओं को चुनावो में जीत का मंत्र देते हुए कहा कि जो कार्य जिस कार्यकर्ता के जिम्मे लगे, चाहे वह शक्ति केंद्र या बूथ स्तर की जिम्मेवारी या कोई अन्य दायित्व संगठन द्वारा दिया जाता है, उस कार्य को पूरी तत्परता के साथ करना है। हर बूथ पर चुनाव में जीत दर्ज करनी है।यह भी पढ़ें: Haryana: 'इंडी' गठबंधन की बन गई भिंडी, अब जो मर्जी तल के..., Nitish कुमार के NDA में वापसी पर बोले हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज
मतदान से पहले के दो दिन बेहद महत्वपूर्ण होते हैं और उन दिनों में कार्यकर्ताओं को बेहद सजग और सतर्क रहने की जरूरत होती है। कार्यकर्ता जब भी घर-घर जाकर वोट की अपील करते हुए सामने वाले की बात को भी पूरी तरह से सुनें। सभी दस सीटें जीतने के लिए आज से ही जुट जाना चाहिए ।
कांग्रेस के हालात ऐसे, पीएम बनना है तो गांधी परिवार में लेना होगा जन्म
सीएम ने विपक्ष ही नहीं बल्कि कांग्रेस पर भी सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा में मेहनत करने वाला साधारण कार्यकर्ता भी पीएम पद तक पहुंच सकता है। कांग्रेस कार्यकाल में कम्यूनिस्ट और क्षेत्री पार्टियों को बढ़ावा मिलता है। कांग्रेस के हालात तो यहां तक हैं कि पीएम पद पर पहुंचने के लिए गांधी परिवार में जन्म लेना पड़ेगा।
आज का युवा मोदी सरकार के पिछले दस सालों का कार्यकाल देख रहा है। उन्हें पूर्व के कांग्रेस के 65 सालों के शासन की जानकारी कार्यकर्ताओं को देनी है। युवाओं को बताना है कि कैसे कांग्रेस राज में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र पर कुठाराघात किया गया। लोगों को जेलों तक में डाला गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।