Lok Sabha Elections: इस बार खास होगा लोकसभा चुनाव, आयोग ने लांच किए छह मोबाइल ऐप; मिलेंगी ये सुविधाएं
अंबाला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में नागरिकों के अधिकारों और मजबूत बनाने के लिए चुनाव आयोग ने छह मोबाइल ऐप लांच किए हैं। इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन भी हो सकेगा। इसके अलावा एक क्लिक पर वोट आईडी कार्ड बनवाने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डा. शालीन ने बताया कि लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में नागरिकों के अधिकारों को सशक्त करने के लिए चुनाव आयोग ने छह मोबाइल ऐप लांच किए हैं। खास है कि एक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन भी किया जा सकेगा।
इन ऐप के माध्यम से महज एक क्लिक पर वोट बनवाने, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने, उम्मीदवारों के नामांकन पत्र देखने सहित कई कार्य किये जा सकते हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप लांच किया है।
दरअसल, चुनाव में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने तकनीकी युग में मतदाता फ्रैंडली कदम उठाए हैं। डिजिटल दौर में चुनाव प्रक्रियाओं को भी डिजिटल करने का अहम कार्य चुनाव आयोग ने किया है। संपूर्ण चुनावी गतिविधियों के लिए कई ऐप बनाए गए हैं जिनमें से करीब पांच ऐप मतदाताओं व नागरिकों के लिए हैं।
सी-विजिल ऐप
सी विजिल ऐप की मदद से नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। इसमें फोटो, वीडियो और ऑडियो अपलोड करके शिकायत दर्ज होने की सुविधा है। शिकायत प्राप्त होने के बाद उसका 100 मिनट के अंदर निस्तारण किया जाता है। निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण ऐप है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले की चारों विधानसभा में बनेंगे पिंक, ग्रीन, युवा और पीडब्ल्यूडी बूथ; इसके पीछे ये है कारण
केवाईसी ऐप से देखें उम्मीदवार का नामांकन
नो योर कैंडिडेट (KYC App) ऐप के जरिए आम नागरिक उम्मीदवार के बारे में तमाम जानकारियां प्राप्त कर सकता है। इस ऐप में उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को दिए गए नामांकन पत्र को अपलोड किया जाता है जिसे कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल पर देख सकता है। इस ऐप के जरिये उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड, संपत्ति और शिक्षा व अन्य जानकारी हासिल की जा सकती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।