Poisonous Liquor: जेल में रची गई जहरीली शराब कांड की दास्तां, हरियाणा पुलिस ने खोले कई राज; आखिर किसने रची मौत की साजिश?
हरियाणा में जहरीली शराब (Poisonous Liquor Scandal in Haryana) के कहर ने कई परिवार के घरों में मातम की लहर ला दी। अंबाला और यमुनानगर में जहरीली शराब के कारण 20 लोगों की मौत हो गई। मौत ने दोनों जिलों में इस कदर तांडव मचाया कि लोगों के घरों में चीख पुकार मच गई। हालांकि इस मामले में पुलिस जांच के बाद कई बड़े खुलासे किए है।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 07:56 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला इस कदर शुरू हुआ कि चारों ओर मातम दिखाई देना शुरू हो गया। उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल यमुनानगर जिले के दौरे पर ही थे। इस केस को लेकर अंबाला और यमुनानगर की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस उस वक्त औैर एक्टिव हो गई जब इस कांड के पीछे जेल में बंद गैंगस्टर मोनू राणा का नाम जुड़ गया, जिसे इस कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
अंबाला से गिरफ्तार अंकित उर्फ मोगली ने पुलिस रिमांड में गैंगस्टर मोनू राणा का नाम लिया। मोगली ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने गैंगस्टर मोनू राणा के ही कहने पर अंबाला के धनौरा स्थित फैक्ट्री से जहरीली शराब सप्लाई हुई थी। वह जेल में बंद गैंगस्टर मोनू राणा व अंबाला में गिरफ्तार अंकित उर्फ मोगली चला रहे थे। इसमें शराब का उत्पादन किया जा रहा था, जहां कि शराब पीने के बाद ही लोग काल के गाल में समां गए।
गैंगस्टर मोनू राणा का नाम सामने आने के बाद पुलिस और हरकत में आ गई। इसके बाद जांच कर रही एसआईटी ने भी केस को लेकर कई बड़े खुलासे किए, जिसमें बताया गया कि शराब ठेकेदारों से गैंगस्टर मोनू राणा जेल से बात करता था। इसके बाद इस मामले में भी सवाल खड़े हुए कि आखिर जेल में कैसे मोनू राणा ने मोबाइल से बात की। पुलिस जांच में सामने आया कि शराब ठेकेदारों को फैक्ट्री से मिल रही नकली शराब की पेटी 545 रुपये में मिल रही थी। जिसे वह आगे खुर्दे वालों को 1100 से 1200 रुपये में बेचते थे।
ये भी पढ़ें: Haryana News: CM मनोहर ने किया एलान कोरोना में दर्ज आठ हजार से ज्यादा FIR होंगी रद्द, शराब कांड पर भी दिया बड़ा बयान